अमरोहाउत्तर प्रदेश

Amroha News : SP ने 17 पुलिस कर्मी, 9 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने एक सप्ताह के भीतर दोबारा17 पुलिस कर्मियों सहित 9 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। इसमें एसपी ने तीन चौकी पर प्रभारियों  की भी कमान बदली है। एक सप्ताह पहले भी एसपी ने जिले के 18 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में फेरबदल कर नई जिम्मेदारी दी थी।

Amroha News : अमरोहा एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने तीन चौकी प्रभारियों और नौ दरोगाओं समेत 17 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। थाना सैदनगली में तैनात दरोगा संजीव कुमार को शेरपुर चौकी की जिम्मेदारी दी। मंडी धनौरा की शेरपुर पुलिस चौकी प्रभारी संजीव कुमार को हसनपुर कस्बे का चौकी प्रभारी बनाया है।

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने थाना रहरा में तैनात दरोगा अशोक कुमार पाल को थाना रजबपुर की पीठखेड़ा पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया है। रजबपुर की पीठखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी आदेश राठी को थाना मंडी धनौरा में तैनाती दी है। थाना रजबपुर में तैनात ईशम सिंह को पीजीआरयू सेल प्रभारी, हसनपुर कोतवाली में तैनात मोहम्मद आजिम को न्यायालय सुरक्षा, थाना आदमपुर में तैनात मनोज कुमार, थाना बछरायूं में तैनात योगेंद्र मलिक व थाना मंडी धनौरा में तैनात उमेश प्रताप सिंह को हसनपुर कोतवाली भेजा है।

इन सिपाहियों का बदला कार्य क्षेत्र
अमरोहा शहर कोतवाली में तैनात रचना को महिला थाना गजरौला, बछरायूं थाने में तैनात महिला कांस्टेबल रमा को सीओ मंडी धनौरा कार्यालय, विशेष ड्यूटी शाखा में तैनात कांस्टेबल प्रदीप व नेपाल के अलावा डायल-112 में तैनात कपिल सरोहा को चुनाव सेल, विशेष ड्यूटी शाखा में तैनात पूजा को महिला अपराध प्रकोष्ठ व ज्योति को शहर कोतवाली, डायल-112 में तैनात सीमा सरोहा को न्यायालय सुरक्षा, जन शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह को विशेष जांच प्रकोष्ठ, जन शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात हेड कांस्टेबल शिशिर तोमर को नेफिस अंगुष्ठ छाप।

पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल जमशेद अली को अमरोहा देहात, नीतू रानी को जन शिकायत प्रकोष्ठ, प्रीति को थाना अमरोहा देहात, प्रियंका को जन शिकायत प्रकोष्ठ, महिला हेड कांस्टेबल राजबाला शर्मा को थाना अमरोहा देहात, नीतू जोहरी को डिडौली कोतवाली व अमरोहा देहात थाने में तैनात हेड कांस्टेबल सचिन कुमार की तैनाती चुनाव सेल में की है।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button