अमरोहा

Amroha News Today : चुचैला कलां में चोरी करते पकड़ा नशेड़ी, जमकर धुना, साथी फरार

कस्बे में नशेड़ी लोंगो के लिए परेशानी का सबब बने हुए। ग्रामीणों का आरोप है कि यह नशे के लिए छोटी मोटे सामानों पर मौका देखते ही हाथ साफ कर देते है। ग्रामीणों ने कस्बे में दुकानों पर बिकने वाले नशे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ताकि आसानी से नशा नही मिलने पर नई पीढ़ी नशे के लत से बच सकें।

CNB News Amroha : शनिवार की देररात ग्रामीणों ने चोरी का प्रयास करते एक नशेड़ी युवक को धरदबोचा। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक की जमकर धुनाई की। बाद में आरोपी को पुलिस को सौंप दिया।

मामला अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा थाने के कस्बा चुचैला कलां का है। यहां के मोहल्ला मछली बाजार में हरिओम शर्मा का परिवार रहता है। शनिवार की रात को करीब सवा दस बजे तीन युवक उनके मकान पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले अमित, गौरव आदि ने उनको देख लिया।

जैसे ही उन्होंने तीनों युवकों को पकड़ने को शोर मचाया वें भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने भागते हुए एक युवक को पकड़ लिया जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक की जमकर धुनाई की। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रेहान जबकि फरार साथियों के नाम विकास व अनस बताए है। तीनों आरोपी कस्बे के ही रहने वाले है। बताया जाता है कि तीनों नशेड़ी है और सूखा नशा करते है। जिनमें दो युवक नाबालिग है।

Chuchaila kala , CNB News
पकड़े गए आरोपी से बरामद हुआ सामान

ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया आरोपी नशे में धुत था। ग्रामीणों ने उसके पास से एक ड्रम व लोहे की चौखट बरामद की है। बताया जाता है कि पीछे कही से तीनों चोरी कर लाये थे और नई चोरी के प्रयास में दीवार के सहारे मकान की छत पर चढ़ रहे थे।

ग्रामीणों का कहना है कि नशे में लिप्त युवक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। दो दिन पहले कस्बे से एक युवक का बकरा चोरी हो गया। पीड़ित ने नशे से जुड़े युवकों पर ही बकरा चोरी का शक जाहिर किया है। इससे पहले इम्तियाज अहमद के घर में घुसकर भी कुछ युवकों ने चोरी का प्रयास किया था। लेकिन सफल नही हुए।

Related Articles

Back to top button