अमरोहाउत्तर प्रदेश
Trending

अमरोहा : पुलिस कप्तान ने हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल सहित 15 पुलिस कर्मियों किए तबादले

रिपोर्ट इकरामुद्दीन मलिक

CNB News Amroha : सोमवार की रात पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे ने जिले के थानों में लंबे समय से जमे पांच हैड कांस्टेबल व एक आपरेटर सहित 15 पुलिस कर्मियों को जिले के एक से दूसरे थानों में तबादला कर दिया।

हैड कांस्टेबल
रामचंद्र गंगवार को हसनपुर से आदमपुर, जमशेद अली को मंडी धनौरा से हसनपुर, वरुण तोमर को सुरक्षा न्यायालय से अमरोहा देहात, शम्मी खान को पुलिस लाइन से गजरौला, आलोक शर्मा को अमरोहा नगर से रहरा थाना भेजा।

कांस्टेबल
रणवीर सिंह को डिडौली से रजबपुर, विक्रम को डिडौली से रजबपुर, मो गुलरेज को हसनपुर से आदमपुर, सुमित कुमार निर्मल को रजबपुर से मंडी धनौरा, निशांत चौधरी को रजबपुर से मंडी धनौरा, मनीष कुमार को आदमपुर से डिडौली, नवीन कुमार को न्यायालय सुरक्षा से मंडी धनौरा, अखिल डांगी को न्यायालय सुरक्षा से सैदनगली, दीपक कुमार को न्यायालय सुरक्षा से हसनपुर, कंप्यूटर आपरेटर एजाज हुसैन को आदमपुर से हसनपुर थाने भेजा।

 

 

 

Related Articles

Back to top button