अमरोहाउत्तर प्रदेशताजा ख़बरें
Trending

अमरोहा पुलिस ने जिले के इन पांच शातिर अपराधियों की खोली हिस्ट्रीशीट

अपराधियों के खिलाफ अमरोहा पुलिस की कड़ी कार्रवाई

CNB News Desk : पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में शातिर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमरोहा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए जिले के पांच बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली है। अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि उनके मार्गदर्शन में अमरोहा पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पांच अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। जिनकी निगरानी अमरोहा पुलिस द्वारा की जा रही है ।

हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त
1. प्रहलाद पुत्र ओमकार निवासी ग्राम कसाईपुरा थाना रहरा जनपद अमरोहा उम्र करीब 26 वर्ष (चोर) । थाना रहरा
2. फरद पुत्र असीम निवासी ग्राम ढबारसी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा उम्र करीब 24 वर्ष (चोर)।थाना आदमपुर
3. मुनाजिर पुत्र यामीन अली निवासी ग्राम खडगरानी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा उम्र करीब 24 वर्ष(चोर) । थाना आदमपुर
4. अली हैदर उर्फ अली हसनैन पुत्र अमीर हैदर निवासी मौ0 गूलातालाब पापडी थाना नौगावां सादात जनपद अमरोहा उम्र करीब 44 वर्ष (गौवध) । थाना नौगावां सादात
5. अली अब्बास उर्फ खेवा निवासी मौ0 बंगला, बुद्ध बाजार थाना नौगावां सादात जनपद अमरोहा उम्र करीब 55 वर्ष (गौवध) । थाना नौगावां सादात

1. अपराधिक इतिहास अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर प्रहलाद
2. मु0अ0सं0 128/19 धारा 379,411 भादवि थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।
3. मु0अ0सं0 129/19 धारा 379,411 भादवि थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।
4. मु0अ0सं0 94/21 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।
5. मु0अ0सं0 01/24 धारा ¾ गुण्डा एक्ट थाना रहरा जनपद अमरोहा ।

2. अपराधिक इतिहास अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर फरद
1. मु0अ0सं0 367/19 धारा 380,411,457 भादवि थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।
2. मु0अ0सं0 368/19 धारा 307 भादवि थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।
3. मु0अ0सं0 369/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।
4. मु0अ0सं0 429/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।
5. मु0अ0सं0 225/19 धारा 380,411 भादवि थाना सैदनगली जनपद अमरोहा ।
6. मु0अ0सं0 251/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैदनगली जनपद अमरोहा ।
7. मु0अ0सं0 310/19 धारा 379,411 भादवि थाना सैदनगली जनपद अमरोहा ।
8. मु0अ0सं0 67/22 धारा 3 UP गुण्डा अधिनियम थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।

3. अपराधिक इतिहास अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर मुनाजीर
1. मु0अ0सं0 213/21 धारा 379,411 भादवि थाना रजपुरा जनपद सम्भल ।
2. मु0अ0सं0 299/21 धारा 379,411,413,414,420 भादवि 41/02 सीआरपीसी थाना रजपुरा जनपद सम्भल ।
3. मु0अ0सं0 03/24 धारा 3 यू0पी0 गुण्डा अधिनियम थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ।

4. अपराधिक इतिहास अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर अली हैदर उर्फ अली हसनैन
1. मु0अ0सं0 272/23 धारा 5A/8 C.S ACT थाना नौगावां सादात जनपद अमरोहा ।
2. मु0अ0सं0 609/23 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना नौगावां सादात जनपद अमरोहा ।

5. अपराधिक इतिहास अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर अली अब्बास उर्फ खेवा
1. मु0अ0सं0 272/23 धारा 5A/8 C.S ACT थाना नौगावां सादात जनपद अमरोहा ।
2. मु0अ0सं0 609/23 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना नौगावां सादात जनपद अमरोहा

Related Articles

Back to top button