अमरोहा के मंडी धनौरा में युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड के कारणों का जानकारी नही, जांच में जुटी पुलिस
मंडी धनौरा थाना इलाके के गांव कपसुआ में पड़ोसी के घर में युवक ने देसी तमंचे से सिर में गोली मारकर की आत्महत्या। घटना से गांव में मचा हड़कंप। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएम को भेजा शव।
Amroha News : शुक्रवार की शाम मंडी धनौरा थाना इलाके में एक युवक ने पड़ोसी के घर जाकर खुद के सिर में देसी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। घटना को लेकर परिजन चुप्पी साधे है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
घटना मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव कपसुआ की है। यहां पर आदेश त्यागी का परिवार रहता है। बताया जाता है कि शाम के करीब चार बजे आदेश त्यागी का 30 वर्षीय पुत्र मोहित त्यागी पड़ोस में रहने वाले चाचा विनीत के घर पहुंचा और कनपटी से सटाकर खुद के गोली मारकर हत्या कर ली। घटना से गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों व ग्रामीणों से घटना के सम्बंध में जानकारी ली। घटना को लेकर परिजन पूरी तरह चुप्पी साधे है। परिजनों का कहना है कि वह किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नही चाहते है। उधर थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही हैं।