अमरोहा में सपाइयों ने रोका बीजेपी का ‘डीजे वाला’ जुलूस, नोकझोंक, 50 के खिलाफ मुकदमा
विवाद की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने संभाली स्थिति। समझा बुझाकर किया शांत। भाजपाइयों द्वारा डीजे जुलूस निकालने पर भिड़े सपा समर्थक। मौके पर पहुंचे आला अफसरों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कराया शांत। बाद में दर्ज किया 50 कि खिलाफ मुकदमा।
CNB News: अमरोहा के ढबारसी कस्बे में भाजपाइयों द्वारा डीजे जुलूस निकालने पर भाजपाई व सपा समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई। बवाल की सूचना पर पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया। पुलिस मसले में दोनों पक्षों के 50 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
मामला हसनपुर तहसील के आदमपुर थाना इलाके के बुखारीपुर गांव का है। बताया जाता है कि होली के दिन शाम के समय सपा समर्थकों ने गांव में जुलूस निकाला था। इसके बाद भाजपा समर्थक भी डीजे के साथ जुलूस निकाल रहे थे। आरोप है कि सपा समर्थक अपने मोहल्ले में भाजपाइयों के जुलूस निकालने पर उनको रोक दिया। इस पर दोनों ओर से नोकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी डंडे निकल आए। हंगामे की सूचना मिलते ही दौड़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई। और दोनों पक्षों को शांत कराया। सपा समर्थकों पर कार्रवाई को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए।
विवाद की सूचना पर एसडीएम अनिल कुमार श्रीवास्तव व सीओ सतीश चंद्र पांडेय भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया। बाद में भाजपा समर्थकों ने जुलूस निकाला। दूसरी ओर पुलिस ने मसले में दोनों पक्ष के 50 लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।