अमरोहा में चोरी के शक में युवक को दी तालिबानी सजा, खंभे से हाथ बांधकर पीटा
वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस। आरोपियों की तलाश में जुटी। नौगांवा सादात के अलीपुर कलां गांव का बताया जा रहा मामला।
CNB News Amroha : अमरोहा के नौगांवा सादात इलाके में चोरी के शक में एक युवक को तालिबानी सजा देने का वीडियो सामने आया है। चोरी के शक में युवक को खंभे से हाथ बांधकर पीटा गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मामला अमरोहा जिले के नौगांवा सादात थाना इलाके के गांव अलीपुर कलां का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में कुछ लोगों ने एक युवक के दोनों हाथों को खंभे से बांधा हुआ है और उसकी पिटाई कर रहे है। युवक से चोरी कैसे की उसके संबंध में पूछ रहे है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने युवक को तालिबानी सजा दी, उनके घर में कुछ दिनों पहले चोरी हुई थी।
चोरी के शक में उन्होंने पड़ोस गांव के एक युवक को पकड़ लिया और गांव में खंभे से बांधकर पिटाई की। युवक की तालिबानी पिटाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना नौगांवा के कोतवाल संत कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही। जांच पड़ताल के बाद मसले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।