यूपी के अमरोहा में व्यापारी नेता के पुत्र ने बीच सड़क ई रिक्शा चालक को धुना, कार्रवाई के नाम पर पुलिस खामोश ! वीडियो वायरल
लखनऊ की दंबग गर्ल के बाद अमरोहा के मंडी धनौरा से सामने आया वीडियो, कार चालक व्यापारी नेता के पुत्र ने की ई रिक्शा चालक की पिटाई
Amroha News : लखनऊ की दबंग गर्ल और चप्पल गर्ल के बाद अब यूपी के अमरोहा से व्यापारी नेता के पुत्र की दबंगई का वीडियो सामने आया है। व्यापारी नेता के पुत्र द्वारा गरीब ई रिक्शा चालक की मामूली बात के लिए बीच सड़क पर पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो अमरोहा जिले के मंडी धनौरा नगर के शेरपुर चुंगी चौराहे के समीप का है। वीडियो में कार सवार एक युवक बीच सड़क ई रिक्शा चालक को पीट रहा है। ई रिक्शा चालक की गलती बस यह है कि उसने गलत दिशा में आए नगर के व्यापारी नेता की कार के सामने आने की जुर्रत कर डाली। फिर क्या था पिता की पावर का रौब दिखाते हुए कार चालक व्यापारी नेता का पुत्र नीचे उतरा और ई रिक्शा चालक के गाल पर एक एक कर कई थप्पड़ रसीद कर डाले। इतना ही नही डंडे से भी उसको पीटने का आरोप है।
ई रिक्शा चालक जुनेद का आरोप है कि उसको गालियां भी दी और सड़क पर ई रिक्शा को पलटने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान वहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई लेकिन व्यापारी नेता की दबंगई के आगे कोई उसे रोकने का साहस नही कर पाया। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला ई रिक्शा चालक को पीटने से उसको रोक रही है। यह महिला उसकी कार में सवार बताई जा रही है।
गलती खुद की पिटाई ई रिक्शा चालक की
वीडियो में दिख रही व्यापारी नेता के पुत्र की कार गलत दिशा में खड़ी हुई है। बताया जाता है कि पीड़ित ई रिक्शा चालक की गलती यह थी कि वह अपनी साइड आ रहा था अचानक गलत दिशा से उसके सामने आई कार से ई रिक्शा टकरा गया। पिता के रौब के नशे में चूर कार चालक अपनी गलती मानने के बजाए ई रिक्शा चालक की पिटाई पर उतर आया।
ई रिक्शा चालक ने दी पुलिस को तहरीर
ई रिक्शा चालक ने आरोपी व्यापारी नेता के पुत्र के खिलाफ नामजद मारपीट व गाली गलौच की तहरीर दी है। पीड़ित ई रिक्शा चालक का कहना है कि वह तहरीर लेकर थाने गया था लेकिन पुलिस ने तहरीर लेकर रख ली और कार्रवाई नही की।