अमरोहा के चुचैला कलां में मुस्लिम समाज के लोगों ने कावड़ियों पर बरसाए सौहार्द के फूल
चुचैला कलां में मुस्लिम समाज के लोगों ने कावड़ियों पर फूल बरसाकर सौहार्द की मिसाल कायम की। फूल बरसाने के साथ ही कावड़ियों को जल व फल भी वितरित किए।
CNB News Amroha : अमरोहा के चुचैला कलां कस्बे में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने हरिद्वार से कावड़ लेकर लौट रहे कावड़ियों पर फूल बरसा कर स्वागत किया। साथ ही जलपान व फल भी वितरित किए।
18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिवभक्तों के जत्थे हरिद्वार से कावड़ लेकर कस्बे से गुजर रहे है। कावड़ियों की सुरक्षा व स्वागत को लेकर जगह जगह पुलिस पिकेट के साथ ही भंडारे भी लगे हुए है। बुधवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम करते हुए चुचैला कलां में कावड़ियों पर फूल बरसा कर स्वागत किया साथ ही उनको जल व फल भी वितरित किए।
इन लोगों ने बरसाए फूल
थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार, रिफाकत अली उर्फ जरिया, लियाकत सलमानी, उस्मानी, अरशद अंसारी, डा.इमरानअलीवारिस, हाफिज जरीफ अंसारी, मो हाशिम अंसारी, कयामुद्दीन, अख्तर अंसारी, काशी, तोमेंद्र सिंह, बंटी, रियाजुद्दीन, अनीस अंसारी आदि।