अमरोहाउत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंदेश
Trending

अमरोहा की हाईटेक पुलिस ने 12 लाख की कीमत के 81 लोगों को वापस दिलाए खोये हुए मोबाइल फोन

अमरोहा पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए जिले के 81 लोगों के खोये व गुम हुए लोगों के मोबाइल बरामद कर वापस दिलाए। मोबाइल फोन वापस मिलने पर लोगों के चेहरे खिल उठे। अमरोहा पुलिस का शुक्रिया अदा किया।

CNB News Amroha : अमरोहा की हाईटेक पुलिस ने पब्लिक के बीच अपने विश्वास को मजबूत कर दिखाया है। जिस पुलिस की छवि को लेकर जनता कई बार बातें करती थी, उसकी आलोचना करती थी, वो आज अमरोहा पुलिस का शुक्रिया अदा कर रही है। अमरोहा पुलिस ने जिले के 81 लोगों के लिए खोये व गुम हुए मोबाइल फोन बरामद कर जनता के बीच अपने विश्वास को कायम किया है।

एसपी आदित्य लांगहे ने बताया कि बीते एक साल में खोये और गुम हुए मोबाइल फोन के प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए सर्विलांस और एसओजी टीम को जल्द फोन बरामद करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बाद दोनों टीमों ने कार्रवाई करते हुए 81 मोबाइल फोन बरामद किए। बुधवार को फोन स्वामियों को बुलाकर मोबाइल लौटा दिए गए। एसपी ने बताया कि बरामद किए गए इन मोबाइलों की कीमत करीब 12 लाख रुपए है।

फोन मिलने की छोड़ चुके थे उम्मीद
फोन मिलने की उम्मीद छोड़ चुके मोबाइल स्वामियों के चेहरे मोबाइल पाकर खिल उठे। उन्होंने अमरोहा पुलिस का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान एसपी ने कहा कि अमरोहा पुलिस जनता के साथ खड़ी है। जनता के बीच आपसी तालमेल खड़ा बना रहे। इसके लिए अमरोहा पुलिस लगातार प्रयासरत है।

दो दिन के भीतर दिलाए दो लाख के जेवर
अमरोहा पुलिस ने एक और सराहनीय कार्य किया। दो दिन के भीतर पुलिस ने रास्ते में गुम हुआ दो लाख रुपए का जेवर वापस दिलाया। अमरोहा के मोहल्ल दरबारे कलां निवासी नदीम अहमद की बहन जेबा दिल्ली में रहती है। रविवार को वह दिल्ली से अमरोहा आई थी। रेलवे स्टेशन से घर जाने के लिए ई रिक्शा में सवार हो गई। इस बीच बैग में रखे दो लाख रुपए की कीमत के जेवरात गायब हो गए। शहर कोतवाली पुलिस ने ई रिक्शा चालक को तलाश कर 48 घंटे के भीतर महिला के जेवरात बरामद कर लिए।

Related Articles

Back to top button