अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

एक दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूदा बुजुर्ग दंपती, जेब में निकला सुसाइड नोट जिसमें लिखा था- हमारे बेटे ने…

बुलंदशहर। रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार रात वृद्ध दंपती ने संगम एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। जीआरपी को उनके पास से मिले सुसाइड नोट के अनुसार बेटे-बहू और पौत्र के उत्पीड़न से दंपती परेशान था। बेटे और बहू ने उनकी सारी संपत्ति हड़पने के बाद शनिवार को घर से भगा दिया था।

मूलरूप से देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव काहिरा निवासी सेवानिवृत्त रोडवेजकर्मी बिशन चंद शर्मा (70) अपनी पत्नी हरवती देवी (65) के साथ बुलंदशहर नगर की बीसा कालोनी में बेटे सुशील के परिवार के साथ रहते थे। शनिवार रात को बिशन पत्नी हरवती के साथ घर से कहीं निकल गए थे। देर रात तक भी वापस घर नहीं लौटे।

परिजनों ने डायल-112 पर सूचना दी। देर रात जीआरपी ने दोनों के शव रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर पड़ा होने की सूचना दी। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि वृद्ध दंपती काफी देर से स्टेशन के दूसरे छोर पर बैठा हुआ था।

संगम एक्सप्रेस के आने पर वृद्ध ने पत्नी का हाथ पकड़कर छलांग लगा दी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बकाया कि पत्नी ने उन्हें रोकना चाहा लेकिन हाथ पकड़े होने की वजह से वह भी ट्रेन के इंजन से जा टकराईं। ट्रेन से कटने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी को वृद्ध की जेब से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होंने अपनी व पत्नी की मौत का जिम्मेदार अपने पुत्र-पुत्रवधू व पौत्र को ठहराया है। जीआरपी ने मामले में सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सारी रकम हड़पकर बेटे-बहू ने घर से निकाला

बिशन चंद शर्मा ने एसएसपी को संबोधित करते हुए सुसाइड नोट लिखा है। उन्होंने लिखा है कि दंपती के ऊपर उनके बेटे सुशील, पुत्रवधू अनीता व पौत्र ने 18 मार्च को हमला किया था। गाली-गलौज के साथ काफी अभद्रता की थी। उन्होंने लिखा कि बेटे और पुत्रवधू को उन्होंने 31.60 लाख रुपये और सोने के जेवरात दिए थे।

उसे वापस मांगा तो देने से इन्कार कर दिया। शनिवार शाम को उन्हें अपने मकान से निकाल दिया। इसलिए दोनों ने आत्महत्या करने का विचार बनाया है। अंत में लिखा है कि आरोपी पुत्र, पुत्रवधू व पौत्र के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उनसे रकम लेकर आधी-आधी मेरे भाई व बहन को दे दी जाए।

18 वर्ष साल पहले एक बेटे की हो गई थी मौत

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद बिशन चंद शर्मा के एक भाई ने बताया कि उनके एक बेटे की मौत 18 साल पहले हो गई थी। वह शादी कार्यक्रम से अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से लौट रहा था। दादरी के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी जान चली गई थी। बेटे की मौत के बाद से बिशन चंद शर्मा परेशान रहते थे।

मामले में सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी पुत्र, पुत्रवधू व पौत्र के खिलाफ जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज की है। जांच की जा रही है। जांच के बाद स्थिति पूर्ण रूप से स्पष्ट हो सकेगी। – श्लोक कुमार, एसएसपी

Related Articles

Back to top button