बिजनेस

आनंद महिंद्रा ने दिखाई देश की पहली एयर टैक्सी की झलक, आईआईटी मद्रास की तारीफ की

आनंद महिंद्रा हमेशा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक्टिव रहते हैं और यहां वो लोगों का उत्साह बढ़ाने वाली पोस्ट करते रहते हैं. साथ ही आनंद महिंद्रा किसी के द्वारा किए गए सराहनीय काम की तारीफ करने से भी पीछे नहीं हटते हैं.

हाल ही में आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स आउंट से देश की पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार फोटो शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने इस फ्लाइंग कार के फीचर्स की जानकारी भी शेयर की है. इसके अलावा आनंद महिंद्रा ने इस फ्लाइंग कार को अगले साल तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद जताई है. अगर आपका भी फ्लाइंग कार में इंटरेस्ट है तो आपको ये खबर पूरी पढ़नी चाहिए.

एक्स पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने कही ये बात

आनंद महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार के फोटो के साथ एक पोस्ट भी शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि आईआईटी मद्रास के द्वारा भारत की पहली इलेक्ट्रिक टैक्सी के निर्माण के लिए ईप्लेन कंपनी बनाई जा रही है और ये इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार अगले साल तक उड़ान भर सकती है. साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट में आईआईटी मद्रास को दुनिया के रोमांचक और सक्रिय इनक्यूबेटरों में से एक बताया है. साथ ही आनंद महिंद्रा ने देश बढ़ते इनक्यूबेटरों की बढ़ती संख्या के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अब देश नए आविष्कार करने में पीछे नहीं है.

इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी के फीचर्स

आनंद महिंद्रा ने अपनी पोस्ट में आईआईटी मद्रास के द्वारा बनाई जाने वाली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी के फीचर्स भी शेयर किए हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि ये फ्लाइंग टैक्सी एक बार में 200 किमी की दूरी तय कर सकेगी. साथ ही इस फ्लाइंग टैक्सी में 2 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी और ये 200 किलोग्राम तक वजन उठा सकती है.

Related Articles

Back to top button