बिजनेस

Anant-Radhika का हनीमून भी महंगा, शादी में करोड़ों खर्च के बाद इस रिजॉर्ट में बिता रहे क्वालिटी टाइम

भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन एवं एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी देश की सबसे महंगी शादी बन चुकी है. अंबानी परिवार ने अपने लाडले की शादी में जमकर पैसे खर्च किए. शादी को हुए लगभग एक महीना हो चुका है, लेकिन इसकी ग्रैंड तस्वीरें अभी भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. शादी से पहले अनंत अंबानी की दो प्री-वेडिंग सेरेमनी हुई थी, जिनमें देश और दुनिया की तमाम हस्तियां शामिल हुई थीं. अब इस महंगी शादी के बाद यह पॉवर कपल अपना हनीमून इंजॉय कर रहा है. शादी की तरह ही उनका हनीमून भी बेहद महंगा और लग्जरी से भरा हुआ है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने अपने हनीमून के लिए कोस्टारिका को चुना है.

कोस्टारिका के आलीशान रिसॉर्ट में कपल मना रहा हनीमून

गौरतलब है कि 12 जुलाई को मुंबई में शादी के बंधन में बंधन के बाद अनंत-राधिका पेरिस ओलंपिक 2024 में नजर आए थे. पेरिस ओलंपिक में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद कपल कोस्टारिका के लिए रवाना हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंत-राधिका 1 अगस्त 2024 को कोस्टारिका पहुंचे हैं.

लग्जरी रिसॉर्ट में है कई सुविधाएं

The Tico Times की रिपोर्ट के अनुसार अनंत राधिका का हनीमून उनकी शादी की तरह ही बेहद महंगा है. यह कपल कोस्टारिका के गुआना कास्ट एरिया के कासा लास ओलास (Casa Las Olas) रिसॉर्ट में रुका हुआ है. यह एक आलीशान रिसॉर्ट है, जिसमें कई सुविधाएं मौजूद हैं. Casa Las Olas एक छह बेडरूम का लग्जरी रिसॉर्ट है, जो 18,475 वर्ग फुट में स्थित है. यहां से आपको प्रशांत महासागर का सुंदर दृश्य देखने को मिलेगा.

लग्जरी रिसॉर्ट का है इतना किराया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पांच स्टार रिसॉर्ट में एक दिन रुकने के लिए कम से 23,000 डॉलर यानी करीब 19,30 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इसके अलावा और भी कई तरह के खर्च इसमें शामिल हैं. इस रिसॉर्ट में बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी कई सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें एक बड़ा सा 100 फुट का स्विमिंग पूल भी मौजूद है, जो मेहमानों के बीच खास आकर्षण का केंद्र बना रहता है. इसके अलावा मेहमान अपनी सुविधा के अनुसार प्राइवेट बार, प्राइवेट शेप, पर्सनल ट्रेनर आदि को भी इस रिसॉर्ट में रख सकते हैं.

बता दें कि यह रिसॉर्ट अपनी लग्जरी सुविधाओं के साथ ही शानदार मौसम और अपने जगह के लिए भी बहुत फेमस है. यह रिसॉर्ट ओलास प्रीता खाड़ी के पास स्थित है , जहां कई सुदंर नजारे देखने को मिलते हैं.

Related Articles

Back to top button