उत्तराखंडराज्य

वनाग्नि में झुलसे एक और पीआरडी जवान की दिल्‍ली एम्स में मौत, 18 दिनों तक मौत से किया संघर्ष

अल्मोड़ा। बिनसर अभयारण्य में हुए अग्निकांड में झुलसे कुंदन नेगी ने 17 दिन बाद दम तोड़ दिया है। रविवार तड़के करीब तीन बजे कुंदन ने आंतिम सांस ली। 13 जून को बिनसर अभयारण्य के जंगल की आग बुझाने के लिए गए वन विभाग के आठ कर्मचारी आग की चपेट में आ गए थे। घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य को एसटीएच हल्द्वानी से दिल्ली एम्स रेफर किया गया था। इनमें एक कुछ दिन पूर्व एक और वन कर्मी ने दम तोड़ दिया था। अब 17 दिन से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे पीआरडी जवान कुंदन नेगी निवासी खाकरी, धौलछीना की भी मौत हो गई है। कुंदन की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, बिनसर अभयारण्य अग्निकांड में मरने वालों की संख्या छह हो गई है, जबकि दो अन्य का अभी भी दिल्ली एम्स में उपचार चल रहा है। डीएअफओ सिविल सोयम हेम चंद्र गहतोड़ी ने बताया कि कुंदन का शव देर रात तक अल्मोड़ा लाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button