जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में आरिफ फैजी बने वाईस प्रेसिडेंट
अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी को 106 वोटों से हराकर आरिफ फैजी एडवोकेट जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर काबिज हुए।
CNB News Amroha : जिला बार एसोसिएशन अमरोहा के वार्षिक चुनाव में आरिफ फैजी एडवोकेट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 106 वोटों से पराजित कर वाईस प्रेसिडेंट (उपाध्यक्ष) पद पर जीत हासिल की। परिणाम घोषित होते ही साथी अधविक्ताओं ने उनको फूल मालाओं से लाद दिया और जश्न मनाया।
मंगलवार को जिला कचहरी अमरोहा बार एसोसिएशन के वार्षिक कार्यकारणी के लिए वोट डाले गए थे। कुल 700 मतदाताओं में से 634 ने अपने मतों को प्रयोग किया था। बुधवार को सुबह दस बजे से बार रूम कंपाउंड में चुनाव निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में वोटों की गिनती शुरू हुई जो शाम पांच बजे तक चली।
दोपहर बाद आए परिणाम आरिफ फैजी एडवोकेट ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शाहिद हुसैन को 106 वोटों से पराजित कर विजय हासिल की। आरिफ फैजी को 317 जबकि उनके निकतम प्रतिद्वंद्वी को 211 वोट मिले। आरिफ फैजी के उपाध्यक्ष पद पर चुने जाने पर साथी अधिवक्ताओं ने उनको फूल मालाओं से लाद और जश्न मनाया। बार एसोसिएशन के वाईस प्रेसीडेंट (उपाध्यक्ष) पद पर चुने जाने के बाद आरिफ फैजी एडवोकेट ने सभी अधिवक्ता साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह हमेशा अधविक्ताओं के हित के लिए तत्पर रहेंगे।