BJP पसमांदा महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आतिफ रसीद का गजरौला में हुआ जोरदार स्वागत
Amroha News : दिल्ली से बरेली जाते वक्त अमरोहा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आतिफ रसीद का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष व बीजेपी राष्ट्रवादी पसमांदा महाज के अध्यक्ष आतिफ रसीद बरेली जाते वक्त रविवार को कुछ देर के लिए गजरौला में हाइवे किनारे एक रिजॉर्ट में रुके। यहां उनका बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष कामरान चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया उनको फूलमालाओं से लाद दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करनी कथनी में कोई अंतर नही है। वह सभी के साथ अल्पसंख्यकों को भी साथ लेकर चल रहे है। बिना किसी भेदभाव के समान रूप से योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुफ्त राशन वितरण से हर योजना का लाभ समाज के हर तबके को मिल रहा है। देश की आजादी से वर्षों तक अल्पसंख्यकों को दूसरे दलों ने केवल वोट बैंक तक ही सीमित रखा लेकिन बीजेपी सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रही है।
इस दौरान कमरान चौधरी, रियाजुद्दीन चौधरी, रिफ़ाक़त चौधरी, शमशेर अली, कयामुद्दीन चौधरी, अमज़द अंसारी, इस्तेखार चौधरी, हिटलर, शमशुल, मयंक जाटव, हिमान्शु जाटव, कमल जाटव, सोलंकी आदि थे।