फ़िल्मी जगतमनोरंजन

‘बैड न्यूज’ के लिए शुभ रहा मंगलवार, 50 करोड़ की तरफ विक्की की मूवी ने लगाई छलांग

विक्की कौशल स्टारर  ‘बैड न्यूज़’ 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. इस मूवी के ट्रेलर और गानों ने फिल्म का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई कर दिया था. जिसके चलते फिल्म की जबरदस्त प्री टिकट सेल भी हुई थी. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘बैड न्यूज़’ की दमदार शुरुआत हुई. इसके बाद ओपनिंग वीकेंड पर भी फिल्म ने धांसू कमाई की. हालांकि मंडे को फिल्म की कमाई में काफी गिरावट भी दर्ज की गई.चलिए यहां जानते हैं  ‘बैड न्यूज़’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘बैड न्यूज़’ ने पांचवें दिन कितनी की कमाई?

‘बैड न्यूज़’ दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पान्स मिला है. फिल्म के यूनिक कॉन्सेप्ट और स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. वहीं इस फिल्म की ओपनिंग काफी शानदार रही थी और ये विक्की कौशल के करियर की बिगेस्ट ओपनर भी बन गई है. इसके बाद फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर भी धुआंधार कमाई की लेकिन वीकडेज में अब फिल्म की कमाई का ग्राफ गिर गया है.

सोमवार के बाद अब मंगलवार को भी ‘बैड न्यूज़’ का कारोबार मंदा नजर आ रहा है. वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘बैड न्यूज़’ ने 8.3 करोड़ से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 10.25 करोड़ कमाए. तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 11.15 करोड़ रुपये रहा. वहीं चौथे दिन फिल्म की कमाई 3.5 करोड़ रुपये रही. अब ‘बैड न्यूज़‘ की रिलीज के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैड न्यूज़‘ ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को 3.65 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘बैड न्यूज़’ का पांच दिनो का कुल कलेक्शन अब 36.85 करोड़ रुपये हो गया है.

‘बैड न्यूज़’ हाफ सेंचुरी लगाने से कितनी दूर?

मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ा दिया है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर डबल डिजिट में कमाई की हालांकि रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को फिल्म की कमाई में गिरावट भी आई. वहीं फिल्म ने पांचवें दिन की कमाई के बाद 36 करोड़ से ज्यादा कारोबार कर लिया है. इसी के साथ मूवी अब 50 करोड़ का आंकड़ा छूने से बस कुछ ही करोड़ दूर रह गई है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म की कमाई में दूसरे वीकेंड पर फिर से तेजी आएगी और ये कई करोड़ बटोर लेगी. दिलचस्प बात ये है कि सिनेमाघरों में हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की सरफिरा और कमल हासन की इंडियन 2 से ज्यादा कारोबार कर रही है.

बता दें कि ‘बैड न्यूज़’ में  विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क ने अहम रोल प्ले किया है. कॉमेडी-ड्रामा का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है. ये फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Related Articles

Back to top button