उत्तर प्रदेश
Trending

CNB न्यूज का असर अभिषेक मामले में बरेली पुलिस ने दर्ज किया सात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा

तीन दिन पहले का मामला। अंजान व्यक्ति को पीट रहे दबंगों को बीच में टोकना लगा बुरा। CNB न्यूज वेबसाइट पर पूरे मामले की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने पर थाना पुलिस हरकत में आई और पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा कायम किया।

Bareilly NEWS : देर से ही सही लेकिन बरेली पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट व जानलेवा हमले के आरोप में सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम कर लिया है। मुकदमा कायम होने के 24 घंटे बीतने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे। पीड़ित का कहना है कि आरोपी उसको फैसले के लिए धमका रहे है। पीड़ित ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।

क्या था मामला
घटना बीती 18 मार्च की है। जनपद बरेली के थाना बारादरी इलाके के जोगी नवादा में कुछ दबंग व्यक्ति किसी अंजान व्यक्ति को पीट रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे जोगी नवादा निवासी अभिषेक ने उनको अंजान व्यक्ति को पीटने से रोका तो वह आग बबूला हो गए। आरोप है कि तब तो वह बाद में देखने की धमकी देते हुए चले गए। 18 मार्च की सुबह नौ बजे एक कार में सवार होकर दबंग अभिषेक के घर पर आ धमके और उसके संग मारपीट व गाली गलौच की। जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने घर के कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई। इस दौरान पूरे घटनाक्रम की पड़ोसी के लोगों ने वीडियो भी बना ली।

CNB न्यूज़ की खबर पर दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नही की। इसके बाद पीड़ित ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों से बचाने की मांग की। जिसको CNB न्यूज ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया तो पुलिस की नींद टूटी और मामले में सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि मसले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
थाना बारादरी पुलिस ने अभिषेक की तहरीर पर सौरभ राठौर, टिंकू राठौर, विजय राठौर, मुनीष राठौर, सुमित राठौर, शिवम व जतिन मौर्य के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 504, 452, 307 में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैं।

Related Articles

Back to top button