अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

एनकाउंटर में ढेर हाे गया बेगूसराय का सवा दो लाख का ईनामी बदमाश, दो राज्यों की पुलिस लगी थी पीछे, हो गया सामना और…

जनपद के रतनपुरी थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने आ रहे तीन बदमाशों से एसटीएफ नोएडा और रतनपुरी पुलिस से मुठभेड़(एनकाउंटर) हो गई। मुठभेड़(एनकाउंटर) के दौरान बिहार के बेगूसराय निवासी दो लाख का इनामी बदमाश ढेर हो गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गए। एसटीएफ नोएडा और रतनपुरी पुलिस फरार हुए बदमाशों की तलाश में कांबिंग कर रही है। मौके से पुलिस को दो पिस्टल और बाइक बरामद हुई है।

बुधवार देर रात बिहार एसटीएफ ने नोएडा एसटीएफ को सूचना दी कि बेगूसराय से फरार दो लाख का इनामी अपने साथियों के साथ मुजफ्फरनगर के रतनपूरी थाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आ रहा है। बिहार एसटीएफ उसके पीछे पहले से ही लगी हुई थी। बिहार एसटीएफ और नोएडा एसटीएफ ने रतनपुरी पुलिस को घटना की जानकारी दी। दोनों टीमें मौके पर पहुंच गई। रतनपुरी थाना क्षेत्र के इंचौड़ा मोड़ पर पुलिस ने बाइकसवार तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। एसटीएफ व रतनपुरी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके फरार हो गए। पुलिस घायल बदमाश को लेकर नजदीक अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश का नाम नीलेश राय पुत्र गोपाल राय उर्फ गोपाल सिंह निवासी बररामपुर टोला थाना गढ़हरा जिला बेगूसराय बिहार है। उस पर जिला बेगूसराय में दो लाख का इनाम घोषित था। वह पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। एनकाउंटर में मारे गए बदमाश पर हत्या, रंगदारी, डकैती के 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसटीएफ नोएडा व रतनपुरी पुलिस फरार हुए दोनों बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग कर रही है। वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी भी रतनपुरी पहुंच गए। पुलिस को मौके से नौ एमएम व 32 बोर का पिस्टल व बाइक बरामद हुई है। पुलिस व एसटीएफ की टीम फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

अपहरण व हत्या के 16 आपराधिक मामले दर्ज

पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दो लाख के इनामी बदमाश पर हत्या लूट, रंगदारी और सुपारी लेकर हत्या करने के 16 अपराधी के मामले दर्ज है। बदमाश पर बिहार राज्य के थाना बरौनी, सोनपुर रेल, फुलवड़िया, तेपडा थानों में मामले दर्ज है। पिछले काफी समय से बिहार एसटीएफ दो लाख के इनामी की तलाश में जुटी हुई थी। बेगूसराय जनपद में बदमाश का काफी खोफ बताया गया है। फरार हुए दोनों बदमाशों की तलाश में पुलिस जंगलों में कॉम्बिंग कर रही है। अन्य बदमाश बुढाना की तरफ भागे हैं।

Related Articles

Back to top button