अमरोहा

अमरोहा में BJP विधायक के खिलाफ लामबंद हुए भाकियू कार्यकर्ता, आंदोलन को चेताया

भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 21 जनवरी तक किसानों की समस्याओं का निस्तारण नही हुआ तो कार्यकर्ता सड़क पर उतर आएंगे। सड़क जाम के साथ ही रेल भी रोकेंगे।

CNB News Amroha : किसानों की समस्याओं का समाधान नही होने के साथ ही भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि विधायक की आड़ में दबंग किसानों का शोषण कर रहे है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। 21 जनवरी तक किसानों की समस्त समस्याओं का निस्तारण नही होने पर सड़क व रेल जाम सहित विधायक आवास घेरने की चेतावनी दी है।

क्या है मामला
क्षेत्र के गांव ततारपुर गर्वी निवासी सनोज कुमार व अनुज कुमार ने गजरौला क्षेत्र के सलेमपुर गौसाई में कृषि भूमि खरीदी है। भूमि का दाखिल खारिज हो चुका है लेकिन दबंग भूमि पर कब्जा नही होने दे रहे है। किसानों का आरोप है कि भूमि का बैनामा होने के बाद भी दबंग क्षेत्रीय विधायक से अफसरों पर दबाव बनवा रहे है, जिससे उन्हें पैमाइश नही होने की वजह से कब्जा नही मिल पा रहा।

विधायक पर लगाया अनदेखी का आरोप
एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में भाकियू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक पर किसानों की अनदेखी व शोषण का भी आरोप लगाया। संगठन के मंडलउपाध्यक्ष सौवीर सिंह ने कहा कि कुछ दबंग क्षेत्रीय विधायक की सपोर्ट से भूमि की पैमाइश कराने से रोक रहे है। युवा भाकियू नेता गुरमीत सिंह का कहना है दबंग गलत काम के लिए विधायक का सहारा ले रहे है। क्षेत्रीय विधायक ने आज तक विधानसभा में किसान हितों की कोई आवाज नही उठाई। बेसहारा गोवंशीय पशु किसानों की फसल नष्ट कर रहे है। पशुओं की सुरक्षित आश्रय को लेकर कोई काम नही किया।

SDM को ज्ञापन देकर दी चेतावनी
भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम राजीव राज को ज्ञापन सौंपकर 21 जनवरी तक उक्त समस्याओं का समाधान नही होने पर सड़क जाम से लेकर रेल रोकने व विधायक आवास का घेराव की भी चेतावनी दी। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष चीमा, बिजेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, बॉबी चाहल, देशराज सिंह, अनुज कुमार, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

ये बोले विधायक
विधायक राजीव तरारा का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। मेरा किसी भी भूमि से कोई लेनादेना नही है और नही मेरे द्वारा किसी अधिकारी पर दबाव बनाया गया है। एसडीएम राजीव राज का कहना है कि भाकियू द्वारा ज्ञापन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button