देश

भारत मंडपम में तीन दिवसीय स्टार्टअप Mahakumbh आज से, तीन हजार भावी उद्यमी होंगे शामिल; PM मोदी कर सकते हैं दौरा

Mahakumbh: भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम कितना मजबूत है, भारत मंडपम इसका नजारा दुनिया के 20 से ज्यादा देश आज अपनी नंगी आंखों से देखेंगे. जी हां देश की राजधानी दिल्ली में आज से दुनिया के सबसे बड़े स्टार्टअप इवेंट्स में एक का आयोजन होने जा रहा है. जिसका नाम स्टार्टअप महाकुंभ(Mahakumbh) दिया गया है. खास बात तो ये है कि इस महाकुंभ(Mahakumbh) में 20 से ज्यादा देश शिरकत करने के लिए आ रहे हैं. जानकारों की मानें तो इस महाकुंभ की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस महाकुंभ में क्या खास होने वाला है.

पीएम मोदी कर सकते हैं भारत मंडपम शिरकत

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस इवेंट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ​के भी शामिल होने की संभावना है. सोमवार से शुरू होने वाले स्टार्टअप महाकुंभ में 2,000 से अधिक उद्यमी शामिल हो रहे हैं. भारत मंडपम दिल्ली उन्होंने कहा कि प्रगति मैदान में 18 मार्च से शुरू हो रहे तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ में सरकार बड़ी भूमिका निभा रही है. सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम प्रधानमंत्री को इस कार्यक्रम में लाने में सफल होंगे. अब चूंकि आम चुनाव की घोषणा हो गई है, तो कुछ औपचारिकताएं हैं… लेकिन हमें अभी भी उम्मीद है कि हम उन्हें इस कार्यक्रम में लाने में सफल होंगे.

50 यूनिकॉर्न और 50 हजार बिजनेसमैन

आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम में दो हजार से अधिक स्टार्टअप, एक हजार से अधिक निवेशक, 300 इनक्यूबेटर, तीन हजार सम्मेलन प्रतिनिधि, 20 से अधिक देश के प्रतिनिधि, सभी भारतीय राज्यों के भावी उद्यमी, 50 से अधिक यूनिकॉर्न और 50 हजार से अधिक व्यवसायी शामिल हो सकते हैं. भारत मंडपम दिल्ली ticket price सिंह ने कहा कि यह आयोजन इस तरह के पिछले किसी भी आयोजन के मुकाबले 100 गुना अधिक बड़ा है. नीति संवाद इस आयोजन का एक छोटा सा हिस्सा होगा. यह स्टार्टअप की खुशी मनाने, सफलता का प्रदर्शन करने के लिए है. सरकार इस आयोजन के लिए पीछे से एक बड़ी भूमिका निभा रही है.

इस कार्यक्रम को एसोचैम, नैसकॉम, बूटस्ट्रैप इनक्यूबेशन एंड एडवाइजरी फाउंडेशन, टीआईई और इंडियन वेंचर एंड अल्टरनेट कैपिटल एसोसिएशन (आईवीसीए) मिलकर आयोजित कर रहे हैं. इस आयोजन को उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी), एमईआईटीवाई स्टार्टअप हब (एमएसएच) और इन्वेस्ट इंडिया का भी समर्थन प्राप्त है.

Related Articles

Back to top button