‘जिस दिन मौका मिलेगा, उसी दिन’… भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी
आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उन्हे किसी ने सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी दी है। नगीना लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे भीम आर्मी प्रमुख एवं आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर को मिली धमकी के बाद आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष एसएसपी से मिले और धमकी दे बावत पत्र सौपा.
सहारनपुर एसएसपी डाॅक्टर विपिन ताडा से मिले आज़ाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष करणवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो में चंद्रशेखर को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस ऑडियो में एक युवक चंद्रशेखर को साफ शब्दों में गोली मारने की धमकी दे रहा है। धमकी देने वाला कौन है ? इस धमकी के पीछे क्या उद्देश्य है और क्या दुश्मनी है इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं लग पाई है।
जिलाध्यक्ष के साथ आए पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने इस पूरे प्रकरण की जांच कराए जाने के साथ-साथ धमकी देने वाले को गिरफ्तार कराए जाने की मांग की है। आपको बता दें कि करीब 8 महीने पूर्व देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला हुआ था। गोली उनकी कार के शीशे को चकनाचूर करते हुए चंद्रशेखर को छूकर निकल गई थी।
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था। हाल ही में उन्हें मेरठ के एक व्यक्ति ने भी जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद बीते दिनों चंद्रशेखर को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है । अब एक बार फिर से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है।