भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखकर को मिली Y+ सिक्योरिटी, अब CRPF के घेरे में होंगे आजाद
लोकसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेकर आाद को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक IB की रिपोर्ट के आधार पर भीम आर्मी चीफ को यह सुरक्षा दी गई है. अब उनकी सुरक्षा में हमेशा कमांडो तैनात रहेंगे. Y प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा में 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं, जिसमें 5 पुलिस के स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहते हैं. साथ ही 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में सुरक्षा करते हैं.
दरअसल, चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. उन्होंने पिछले दिनों यहां से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. बताया जा रहा है कि उन्हें कुछ दिनों पहले धमकी भी मिली थी. इसकी जानकारी उन्होंने यूपी पुलिस को दी थी. पुलिस ने इसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी थी.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर पहले भी हमले हो चुके हैं और सोशल मीडिया पर भी धमकियां मिल चुकी हैं. इसकी शिकायत भी वह पुलिस से कर चुके हैं और सुरक्षा मांग चुके हैं. पिछले साल उन पर देवबंद में जानलेवा हमला हुआ था. कार सवार बदमाशों ने चंद्रशेखर की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस दौरान एक गोली चंद्रशेखर की पीठ को छूती हुई निकल गई थी. इसके बाद चंद्रशेखर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर फिर से धमकी मिली थी.
इतने प्रकार ही होती है सुरक्षा
गृह मंत्रालय की सुरक्षा की ‘येलो बुक’ के में अलग-अलग कैटेगिरी की सुरक्षा का ब्यौरा होता है. इसमें बताया गया है कि किस कैटेगिरी में कितने सुरक्षाकर्मी वीआईपी की सुरक्षा में लगे होते हैं. इस येलो बक में Z प्लस, Z कैटेगिरी, Y प्लस कैटेगिरी, Y कैटेगिरी और X कैटेगिरी शामिल है.
Z प्लस कैटेगिरी
Z प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा में VIP के चारो तरफ कड़ा सुरक्षा का पहरा होता है. इसमें 58 कमांडो सुरक्षा में तैनात होते हैं. Z प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा में 24 जवान, 2 एस्कॉर्ट राउंड द क्लॉक, 5 वाचर्स दो शिफ्ट में रहते हैं. एक इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहता है. वीआईपी के घर में आने जाने वाले लोगों के लिए 6 फ्रीस्किंग और स्क्रीनिंग करने वाले तैनात रहते हैं और इसके साथ ही राउंड द क्लॉक ट्रेंड 6 ड्राइवर होते हैं.
Z कैटेगिरी की सुरक्षा
जेड श्रेणी की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होते हैं. आर्म्ड फोर्स के 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड वीआईपी के घर पर रहते हैं. 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ, तीन शिफ्ट में 12 आर्म्ड स्कॉर्ट के कमांडो, 2 वॉचर्स शिफ्ट में और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहते हैं.
Y प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा
इस प्रकार की सुरक्षा में आर्म्ड पुलिस के 11 कमांडो तैनात किए जाते हैं, जिसमें 5 पुलिस के स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहते हैं साथ ही 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में सुरक्षा करते हैं.
Y कैटेगिरी की सुरक्षा
यह सुरक्षा कम खतरे वाले लोगों को दी जाती है. इसमें कुल 8 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं. जिसमें जिस वीआईपी को सुरक्षा दी जाती है, उसमें पांच आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उसके घर पर लगाए जाते हैं. साथ ही तीन शिफ्ट में तीन पीएसओ सुरक्षा प्रदान करते हैं.
X कैटेगिरी की सुरक्षा
इस श्रेणी में 3 सुरक्षा गार्ड तैनात होते हैं. जिसमें एक पीएसओ (व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी) होता है. देश में काफी लोगों को एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. इस सुरक्षा में कोई कमांडो शामिल नहीं होता है. सिर्फ 3 शिफ्ट में एक-एक पीएसओ वीआईपी अपने साथ लेकर चल सकता है.