योगी सरकार में बड़ा फेरबदल, लखनऊ-गोरखपुर समेत सभी जिलों के प्रभारी बदले, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश भाजपा में बड़ा बदलाव गुरुवार को हुआ, जब सभी 75 जिलों के प्रभारी मंत्रियों को बदल दिया गया. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक के बीच यह फैसला आया है. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही उत्तर प्रदेश भाजपा में सांगठनिक बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन यह भी माना जा रहा था कि सदस्यता अभियान पूरा होने के बाद पार्टी ऐसा कोई कदम उठाएगी. हालांकि यूपी विधानसभा उपचुनाव के पहले सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को बदलने का फैसला बड़ा चौंकाने वाला माना जा रहा है. इसमें सूर्य प्रताप शाही और सुरेश खन्ना जैसे दिग्गज मंत्रियों का नाम भी शामिल है.
सूर्य प्रताप शाही को अयोध्या, सुरेश खन्ना को लखनऊ
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को अयोध्या और बहराइच का प्रभारी बनाया गया है. जबकि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को वाराणसी और लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है. स्वतंत्रदेव सिंह को गोरखपुर और प्रयागराज का प्रभार मिला है. बेबी रानी मौर्य को झांसी और हाथरस मिला है. गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को अलीगढ़ औऱ कासगंज का जिम्मा मिला है. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को आगरा और फर्रुखाबाद मिला है. पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को मेरठ और उन्नाव का प्रभार मिला है.
नंदी का प्रभार बदला
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी को मिर्जापुर और बांदा का प्रभार मिला है. अनिल राजभर को आजमगढ़ और सिद्धार्थनगर का जिम्मा मिला है. एमएसएमई मंत्री राकेश सचान को रायबरेली और बलरामपुर के साथ नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को जौनपुर और भदोही का जिम्मा दिया गया है. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को कानपुर नगर और फिरोजाबाद, प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल को बस्ती, संजय निषाद को कानपुर देहात, ओम प्रकाश राजभर को सुल्तानपुर का जिला प्रभार मिला है.
दारा सिंह चौहान को मिला प्रभार
कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान को गोंडा, गाजियाबाद से आने वाले आईटी मंत्री सुनील कुमार शर्मा को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर से ताल्लुक रखने वाले विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार को मुरादाबाद मिला है. आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल को लखीमपुर खीरी और श्रावस्ती, व्यावसायिक शिक्षा मंत्री कपिल देव अग्रवाल को बिजनौर और हापुड़, स्टांप मंत्री रवींद्र जायसवाल को सोनभद्र औऱ गाजीपुर, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को मथुरा और एटा, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को बदायूं, खेल और युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव को मऊ और अंबेडकर नगर, होमगार्ड्स मंत्री धर्मवीर प्रजापति को इटावा और संभल का प्रभार सौंपा गया है.
असीम अरुण गाजियाबाद देखेंगे
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण को गाजियाबाद और हरदोई, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को बरेली और रामपुर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को प्रतापगढ़ औऱ देवरिया, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप को शाहजहांपुर और मैनपुरी, दिनेश प्रताप सिंह को कुशीनगर औऱ कौशांबी, वन पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना को बुलंदशहर, दयाशंकर मिश्र दयालु को बलिया और महाराजगंज का प्रभार मिला है.
मयंकेश्वर सिंह को सीतापुर का प्रभार
चिकित्सा शिक्षा मंत्री मयंकेश्वर सिंह को सीतापुर, जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक को शामली, संजीव गौड़ को चंदौली, बलदेव औलख को पीलीभीत, अजीत सिंह पाल को फतेहपुर, जसवंत सैनी को बागपत, रामकेश निषाद को हमीरपुर, मनोहरलाल मन्नू कोरी को चित्रकूट, गन्ना विकास मंत्री संजय गंगवार को जालौन, लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह को गौतमबुद्ध नगर, सुरेश राही को बाराबंकी, सोमेंद्र तोमर को मुजफ्फरनगर का जिला प्रभारी बनाया गया है.
CM योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों को बदल दिया है. सीएम योगी ने नए प्रभारी मंत्रियों को लिखे पत्र में कहा, आप सभी अपनी जिम्मेदारी वाले जिलों में केंद्र और प्रदेश सरकार की चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करें. ज़िलों में रात्रि विश्राम करें. साथ ही संगठन-जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करें.
