उत्तर प्रदेश

Bijnor News : स्योहारा में परिणय सूत्र में बंधे 128 जोड़े, योगी का जताया आभार

पूर्व मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में गायत्री परिवार द्वारा 108 हिंदू धर्म के जोड़ों का मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया। जबकि मौलाना ने मुस्लिम जोड़े का निकाह पढ़ाकर उनकी शादी कराई।

CNB News bijnor : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बिजनौर जिले के स्योहारा के खंड विकास कार्यालय बुढ़नपुर की ओर से आयोजित हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 128 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। समारोह का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख उज्जवल चौहान, बीडीओ रामकुमार सिंह, एडीओ पंचायत दिनेश, एडीओ पंचायत करुणा चौहान, एडीओ आशीष कुमार व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन क्षेत्र के ग्राम झिल्ला स्थित बैंकट हॉल में आयोजित किया गया। विवाह समारोह में गायत्री परिवार बिजनौर से आए पंडित ने हवन यज्ञ किया। समारोह में 108 हिंदू समुदाय के जोड़ों का धार्मिक रीति रिवाज व अनुष्ठान के साथ विवाह संपन्न कराया गया, वहीं मुस्लिम समुदाय की ओर से 20 जोड़ों का विवाह संपन्न उनके धर्म के अनुसार कराया गया।

ब्लॉक प्रमुख बोले CM ने लिया गरीब की बेटी का जिम्मा
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख उज्जवल चौहान ने कहा कि गरीब परिवार अपनी बेटियों की शादी के लिए हर समय चिंतित रहते थे। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गरीब परिवार की समस्याओं को देखते हुए उनके लिये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोहवका आयोजन शुरू किया। जिसमें गरीब की बेटी भी विवाह बंधन में बंधकर अपना वैवाहिक जीवन व्यतीत करे । उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। जिसका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है।

धार्मिक रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ कार्यक्रम
पूर्व मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में गायत्री परिवार द्वारा 108 हिंदू धर्म के जोड़ों का मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया। जबकि मौलाना ने मुस्लिम जोड़े का निकाह पढ़ाकर उनकी शादी कराई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत होने वाली शादियां करने वाले जोड़ो को सरकार की ओर से 35 हजार की नगद धनराशि जो कि लड़की के खाते में जाएगी दस हजार रुपए का सामान तथा छह हज़ार रुपये खाना खर्च सहित कुल मिलाकर ₹51000 दिए जा रहे हैं।

जोड़ों के परिजनों ने जताया आभार
शादी होने वाले जोड़ों के परिजनों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शासन, प्रशासन ,ब्लाक प्रमुख और खंड विकास के अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button