अमरोहा के चुचैला में रोडवेज की टक्कर से बिजनौर के चिकित्सक की मौत, साथी घायल
अमरोहा के चुचैला कलां में हुआ हादसा, स्कूटी से दिल्ली से लौट रहे थे स्कूटी सवार मृतक दिल्ली में था चिकित्सक साथी गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर
Amroha News : शुक्रवार की रात 12 बजे दिल्ली से घर लौट रहे बिजनौर के नूरपुर निवासी स्कूटी सवार डॉक्टर को रोडवेज ने कुचल दिया। हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा साथी गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भिजवाया। जिसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हादसा चुचैला कलां कस्बे के पास रामपुर तगा गांव के सामने हुआ। देररात देहरा चक गांव के लोगों ने फांसी पर झूलती मिली महिला प्रधान की बेटी को लेकर ग्रामीणों ने चुचैला कलां में रोड जाम किया हुआ था। जिससे सड़क के दोनों ओर लंबी कतारें लग गई थी। रामपुर तगा गांव के सामने रोडवेज बस भी जाम में फंसी थी। बताया जाता है कि रोडवेज का चालक बस को बैक कर रहा था। इस दौरान दिल्ली की ओर से आई स्कूटी पीछे से बस के नीचे गुस गई।
हादसे में नूरपुर के आधोपुर धुंधली निवासी आमिर की मौके पर मौत हो गई जबकि पीछे बैठा साथ गंभीर घायल हो गया। स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भिजवाया। जहां से उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर शव पोस्टमार्टम को भेजा। बताया जाता है कि मृतक आमिर दिल्ली में चिकित्सक था।