अमरोहाउत्तर प्रदेशराज्य

अमरोहा में पकड़े बिजनौर के प्रेमी युगल, बोले – हम भाई बहन, परिजनों को सौंपा

CNB News Amroha : बाइक पर टहलते बिजनौर के प्रेमी युगल को अमरोहा में ग्रामीणों ने धर दबोचा। दोनों को पकड़ कर पूछताछ की तो एक दूसरे को भाई बहन बताने लगे। कड़ाई से मालूमात के बाद मामला प्रेम प्रंसग से जुड़ा निकला। परिजनों के गांव पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को परिजनों को सौंप दिया। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ।

मामला अमरोहा जिले के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के कस्बा चुचैला कलां का है। सोमवार को बिजनौर के चांदपुर इलाके का एक प्रेमी युगल सड़क किनारे बाइक से टहल रहा था। शक होने पर ग्रामीणों ने उनको दबोच लिया। पूछताछ पर वह सकपका गए।

शुरुआत में खुद को भाई बहन बताया लेकिन सही नाम व पता नही बताने पर ग्रामीणों को उन पर शक हो गया। युवती के पास एक बैग था जिसमें कुछ कपड़े थे। ग्रामीणों ने दोनों से अलग अलग मालूमात की तो मामला प्रेम प्रंसग से जुड़ा निकला।

इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को इत्तला देकर मामले से अवगत कराया। देरशाम को गांव पहुंचे परिजनों के सामने ग्रामीणों ने उनको सौंप दिया। युवती की मां ने बताया कि वह घर पर नही थी। किसी काम से बाहर गई थी। बड़ी बहन को बुआ के घर जाने की बात कहकर यह घर से निकली थी।

युवक भी मेरा रिश्तेदार है। दोनों के अफेयर के बारे में जानकारी नही है। घर जाकर युवती से पूछताछ की जाएगी। वहीं युवक के परिजनों का कहना है कि युवती रिश्तेदार है। दोनों कहां जा रहे थे। इसकी हमें जानकारी नही है।

दिल्ली में था असल प्रेमी, सच्चाई पता चली तो तड़प उठा

देर शाम युवती के परिजनों के संग चले जाने के बाद असली प्रेमी का भंडाफोड़ हुआ। युवती का असली प्रेमी दिल्ली में बैठा था। प्लान के तहत उसने ही युवती को अकेले दिल्ली बुलाया था। ग्रामीणों के पकड़े जाने पर युवती बार बार अपने आशिक को फोन लगा रही थी लेकिन वह कॉल रिसीव नही कर रहा था। बवंडर के बाद युवती परिजनों के संग लौट जाने की खबर पर दिल्ली बैठा असल प्रेमी समीर कॉल कर फूट फूट कर रोया।

दरअसल जिस युवक के साथ ग्रामीणों ने युवती को पकड़ा था वो उसका असल प्रेमी नही था। युवती अपने गांव से उसके साथ चांदपुर तक आई थी। इसके बाद दिल्ली के लिए बस में बैठ गई। युवती के घर से निकलने की भनक परिजनों को लगी तो उक्त युवक पर युवती वापस लाने का दबाव शुरू हो गया। इसके बाद बस के पीछे दौड़ा युवक चुचैला कलां पहुंचा और युवती को बस से नीचे उतार लिया। ग्रामीण उसको ही असल प्रेमी समझ बैठे और दोनों को पकड़ कर बैठा लिया। मगर असल प्रेमी दिल्ली में था जो वहीं से बैठा युवती को अपने पास बुला रहा था।

बिजनौर के प्रेमी युगल को धनौरा बना मुफीद
बिजनौर के प्रेमी युगल के लिए अमरोहा का मंडी धनौरा इलाका मुफीद साबित हो रहा है। एक महीने पहले भी ग्रामीणों ने बिजनौर के प्रेमी युगल को यहां धर दबोचा था, हालांकि बाद में उनको छोड़ दिया था। बताया जाता है कि यहां खुले ओयो की वजह से बिजनौर के प्रेमी युगल आसानी से यहां पहुंच जाते है।

Related Articles

Back to top button