अमरोहाउत्तर प्रदेश
Trending

मंडी धनौरा में दिन छिपते ही बाइक सवार बदमाशों ने खल व्यापारी से लूटा नोटों भरा थैला

घटना से लोगों में फैली दहशत, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी नगर के मंडी समिति रोड की घटना शाम करीब 7 बजे दुकान बंद कर जा रहे थे खल व्यापारी शेलेन्द्र सिंह तभी पीछे से आए बदमाशों ने तमंचे के बल नोटों से भरा तीन लाख रुपए का थैला छीनकर फरार हो गए मंडी धनौरा में दिन छिपते ही बाइक सवार बदमाशों ने खल व्यापारी से लूटा नोटों भरा थैला Amroha : दिन छिपते ही बाइक सवार तीन बदमाश तमंचे के बल पर खल व्यापारी से नोटों से भरा थैला लूट कर फरार हो गए। व्यापारी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

Amroha : दिन छिपते ही बाइक सवार तीन बदमाश तमंचे के बल पर खल व्यापारी से नोटों से भरा थैला लूट कर फरार हो गए। व्यापारी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

घटना मंडी धनौरा शहर के मंडी समिति रोड की है। नगर निवासी शैलेंद्र कुमार की मंडी समिति रोड पर खल की दुकान है। देरशाम खल व्यापारी शैलेन्द्र सिंह दुकान बंद कर नौकर के साथ पैदल घर लौट रहे थे तब ही अचानक से बाइक सवार तीन बदमाश उनके पास आकर रुके।

बकौल व्यापारी तमंचे के बल पर बदमाशों ने उनसे दिन भर की बिक्री का नोटों से भरा थैला छीन लिया। व्यापारी ने बदमाशों से वापस थैला छीनने की कोशिश की लेकिन तमंचे का भय दिखाते हुए वे तमंचा लहराते हुए रुपए लूट कर फरार हो गए। लूट की सूचना पर मौके पर व्यापारी जुट गए। वारदात की सूचना मिलते ही तुरंत थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पीड़ित से घटना के सम्बंध में जानकारी ली। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि बैग में लगभग ढाई से तीन लाख रुपए थे। वहीं पुलिस जांच में जुटी है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button