मेरठ मे जयंत चौधरी की सभा के बाद BJP कार्यकर्ता की पिटाई, Video हुआ वायरल
मेरठ: हस्तिनापुर में बुधवार को रालोद(जयंत चौधरी) की चुनावी रैली में भाजपा नेता और रालोद कार्यकर्ताओं की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसके बाद रालोद के कार्यकताओं ने बीजेपी के एक नेता के साथ मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि अभी तक किसी ने नहीं की है.
दरअसल, मवाना में बुधवार को रालोद(जयंत चौधरी) अध्यक्ष जयंत चौधरी की बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा थी. जनसभा में काफी भीड़ थी. जनसभा में मौजूद भाजपा नेता और हस्तिनापुर के मंडल उपाध्यक्ष राजीव उर्फ राजूराजीव उर्फ राजू मंच पर जाना चाहते थे, लेकिन जयंत की सभा में मंच पर नहीं बुलाए गये. जिस पर राजीव ने कुछ कमेंट कर दिया. बस इसी पर रालोद कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान कुछ और लोग वहां पहुंचे और भाजपा के नेता को रालोद कार्यकर्ताओं से किसी तरह छुड़ाया. फिलहाल इस घटना के बाद भाजपा के कुछ नेता भी वहां पहुंचे थे. लेकिन चुनाव के चलते पूरे मामले को तूल न देने की बात कहकर सभी वहां से चले गये. स्थानीय पुलिस ने बताया कि किसी भी तरह की कोई सूचना उन्हें नहीं मिली है.
राज्यमंत्री और हस्तिनापुर के विधायक दिनेश खटीक के करीबी भाजपा नेता राजीव ने बताया कि सभा के दौरान वह मंच पर चढ़ने लगे तभी रालोद(जयंत चौधरी) के नेता शहजाद ने उन पर अभद्र टिप्पणी कर दी. जिस पर वहां दोनों में कहासुनी हो गई. इसी बात को लेकर वहां रालोद के कार्यकर्ता झगड़ने लगे थे. आरएलडी के जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एक हैं, कोई समस्या नहीं है. बीजेपी के पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय कार्यालय के मीडिया प्रभारी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं. आपस में बैठकर बात करके समझाया गया है.