ब्लॉक प्रमुख ने बैठक में पंचायत सचिवों की गैर हाजिरी पर जताई कड़ी नाराजगी, एक दिन का कटेगा वेतन
सोमवार को ब्लॉक परिसर में बुलाई गई थी बैठक। एजेंडा दिए जाने के बाद भी अनुपस्थित रहे पंचायत सचिव, ब्लॉक प्रमुख ने बीडीओ को गैर हाजिर सचिवों का एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश।
CNB News Amroha : सोमवार को मंडी धनौरा ब्लॉक परिसर में क्षेत्र पंचायत की आयोजित हुई बैठक में पंचायत सचिवों के गैर हाजिर रहने पर ब्लॉक प्रमुख ने कड़ी नाराजगी जताई। ब्लॉक प्रमुख आशा चंद्रा ने बीडीओ को बैठक में गैर हाजिर रहने वाले पंचायत सचिवों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है। बैठक में 2023-24 की कार्य योजना पर चर्चा की गई।
सोमवार को मंडी धनौरा ब्लॉक परिसर में 2023-24 की कार्य योजना के लिए ब्लॉक प्रमुख आशा चंद्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा ब्लॉक अफसरों को भी बैठक का एजेंडा भेजा गया था। बैठक में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ब्लॉक अफसर पहुंचे लेकिन पंचायत सचिव गैरहाजिर रहे। बैठक में पंचायत सचिवों की अनुपस्थिति पर ब्लॉक प्रमुख आशा चंद्रा का पारा चढ़ गया। उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए बीडीओ को गैर हाजिर रहने वाले पंचायत सचिवों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
बैठक में वर्ष 2023-24 की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजना, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर बैठक में चर्चा की गई। ब्लॉक प्रमुख आशा चंद्रा ने सरकार द्वारा संचालित उक्त योजनाओं के शत प्रतिशत किर्यान्वन व हर जरूरत मंद तक योजनाओं को पहुंचाने का आह्वान किया।
ईस दौरान बीडीओ विजय सक्सेना, रोहिताश कुमार, एडीओ रामचंद्र सिंह, गौरव गंधर्व, एडीओ समाज कल्याण पंकज कुमार, एपीओ मुकेश रावत, जितेंद्र बाबू, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रईस मंसूरी, धर्मेन्द्र प्रधान, यशवीर खटाना, अमजद सैफी, देवेंद्र सिद्धू, देशराज सहित आदि ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।