अपराधदेश

एयरपोर्ट पर हुआ खूनी खेल, कुल्हाड़ी से ट्रॉली ऑपरेटर को काट डाला, ये रही वजह

बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर मर्डर। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है, जिसमें 45 वर्षीय कर्मचारी रामकृष्ण को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक व्यक्ति एयरपोर्ट पर ट्रॉली ऑपरेटर के तौर पर काम करता था। जानलेवा हमले के बाद तुरंत बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई, जिन्होंने रमेश नाम के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया।

केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में हुए खूनी खेल से चारों तरफ हड़कंप मच गया। मामले पर DCP नॉर्थ ईस्ट ने जानकारी दी कि आरोपी ने धारदार हथियार को बैग में डालकर BMTC के बस से सवार होकर एयरपोर्ट पहुंचा था। इसी वजह से उसके बैग की स्कैनिंग नहीं हो पाई। बाद में इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी रमेश ने Terminal (1) के Arrival से गुजरकर पार्किंग एरिया होते हुए टॉयलेट के पास पहुंचा और उसके बाद ही रामकृष्ण के ऊपर कुल्हाड़ी से ताबातोड़ हमला शुरू कर दिया, जिसके वजह से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वो जमीन पर गिर गया और फर्श के चारों तरफ खून की नदियां बहने लगी।

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चक्कर में मौत का खेल

रिपोर्ट के मुताबिक मौत का खूनी खेल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चक्कर में खेला गया, जिसमें मृतक का अवैध संबंध आरोपी की वाइफ से था। इस मामले पर पुलिस ने कहा कि वो घटना की जांच में जुट गई है। उसके बाद साक्ष्य के आधार पर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button