फ़िल्मी जगतमनोरंजन

धड़ाम से गिरीं बॉलीवुड एक्ट्रेस, मुंह से निकली चीख; वीडियो वायरल

एक्ट्रेस अलाया एफ के साथ हाल ही एक्सर्साइज करते हुए एक हादसा हो गया, जिसमें वह धड़ाम से गिर पड़ीं। दरअसल अलाया एक बॉल पर खुद को बैलेंस करने की कोशिश कर रही थीं। इस चक्कर में जैसे ही वह बॉल पर कूदीं, तो उनका बैलेंस बिगड़ गया और बुरी तरह गिर पड़ीं। अलाया को जरूर थोड़ी चोट लगी होगी, पर वह फिर भी खिलखिलाकर हंसती रहीं।

Pooja Bedi की लाडली अलाया एफ पिछले कई दिनों से बॉल के साथ एक्सर्साइज करने के साथ ही उस पर बैलेंस करना भी सीख रही थीं। इसमें वह कामयाब भी हो गईं, पर यहां तक पहुंचने के लिए वह कभी गिरीं तो कभी उलट-पुलट हो गईं। अलाया एफ ने बॉल के साथ एक्सर्साइज करने के कुछ वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं।

अलाया एफ का वीडियो- मेहनत का फल

अलाया एफ ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘वह काफी समय से बॉल पर बैलेंस बनाए रखने की प्रेक्टिस कर रही थीं। और अब आखिरकार उन्हें उनकी मेहनत का फल मिल गया है।’ लेकिन इस दौरान लुढ़कने की वजह से एक्ट्रेस अलाया एफ की क्या हालत हुई होगी, यह फैंस आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं।

इन फिल्मों में नजर आईं अलाया

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो वह हाल ही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘श्रीकांत’ में नजर आई थीं। इन दोनों ही फिल्मों में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया। अलाया ने फिलहाल अपना कोई नया प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है। अलाया एफ ने साल 2020 में फिल्म ‘जवानी जानेमन’ से एक्टिंग डेब्यू किया था, जिसमें सैफ अली खान थे। इसके बाद वह ‘फ्रेडी’ में नेगेटिव रोल में नज आईं, जिसके लिए खूब तारीफें बटोरीं।

Related Articles

Back to top button