अपराधदेश

विमान में बम की धमकी से मचा हड़कंप, मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा की फ्लाइट डायवर्ट

मुंबई से जर्मनी के फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बम होने की खबर मिलने के बाद तुर्की में विमान को आपातकाल में लैंड कराया गया, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम ने यात्रियों को विमान से उतारा और फ्लाइट को आइसोलेशन-वे में ले जाकर चेक किया जा रहा है।

विस्तारा की फ्लाइट UK 27 शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट से फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान भरी। आसमान में उड़ान भरने के दौरान एक यात्री को विमान में एक पेपर मिला, जिसमें लिखा था कि फ्लाइट में बम है। इसके बाद उसने केबिन क्रू को यह पेपर दिया और फिर केबिन क्रू ने विमान के कैप्टन को इसकी जानकारी दी। बम की धमकी मिलने के बाद यात्री डर गए और विमान में अफरातफरी का माहौल फैल गया।

तुर्की में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

बम की धमकी मिलने के बाद पायलट ने फटाफट विमान का रूट बदल दिया और तुर्की में इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। लैंडिंग से पहले तुर्की एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम अलर्ट हो गई और फ्लाइट को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद एक-एक करके यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाला गया और फिर सुरक्षा टीम ने फ्लाइट की जांच पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि, खबर लिखे जाने तक विमान से बम नहीं मिला था।

विस्तारा के प्रवक्ता का आया बयान

इसे लेकर विस्तारा के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को मुंबई से फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा की फ्लाइट यूके 27 को सुरक्षा संबंधी कारणों की वजह से तुर्की की ओर मोड़ दिया गया है। केबिन क्रू को विमान में रहते हुए एक नोट मिला था। इस पर विमान सुरक्षित रूप से तुर्की के एर्ज़ुरम एयरपोर्ट उतर गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया। सुरक्षा एजेंसियां फ्लाइट की जांच कर रही हैं। विस्तारा में यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Related Articles

Back to top button