प्रेमिका संग OYO में पकड़ा गया प्रेमी, मंदिर में हुए फेरे, परिजनों ने भी किया स्वीकार
तीन महीने के भीतर यूपी के अमरोहा जिले में परिजनों द्वारा OYO में पकड़े गए प्रेमी युगल का दूसरा मामला सामने आया है।
CNB News Amroha : तीन महीने के भीतर यूपी के अमरोहा जिले में परिजनों द्वारा OYO में पकड़े गए प्रेमी युगल का दूसरा मामला सामने आया है। हंगामे के बाद परिजनों ने दोनों की मंदिर में फेरे फिरवा कर शादी करा दी। इसके बाद खुशी खुशी युवक प्रेमिका को दुल्हन बनाकर घर ले आया। इस दौरान युवक – युवती दोनों के परिजन मौजूद रहे। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल यह मामला अमरोहा जिले से जुड़ा है। मंडी धनौरा थाना इलाके के अलग अलग गांव के रहने वाले दो प्रेमी युगल एक दूसरे से प्रेम करते है। फोन पर शुरू हुई प्रेम संग की कहानी OYO में पकड़े जाने पर फजीहत के बाद जीवन संगनी में बदल गई। दोनों के परिजनों ने उनके प्यार को मंजूरी दे दी। मंदिर में फेरों की रस्म के बाद दोनों के परिजनों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
पकड़े जाने पर OYO में हुआ हंगामा
बताया जाता है कि सोमवार को प्रेमी युगल बछरायूं थाना क्षेत्र के एक OYO में मिलने पहुंचे थे। इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को हो गई। युवती के परिजनों ने अपने परिचितों के संग मिलकर OYO में पहुंच गए। दोनों को रंगे हाथों धर दबोचा। प्रेमी युगल के ओयो में पकड़े जाने पर वहां हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मंदिर में हुए फेरे, परिजन भी रहे मौजूद
प्रेमी से पूछताछ के बाद युवक-युवती दोनों एक ही बिरादरी के होने के कारण युवती के परिजन शांत हो गए। मौके पर युवक के परिजनों को बुला लिया गया। इसके बाद बिरादरी के जिम्मेदार व्यक्ति मसले को सुलझाने को बैठे। परिजनों की सहमति के बाद गांव के एक मंदिर में मंहत की मौजूदगी में फेरों की रस्म पूरी कराई गई। इसके बाद मुस्कराते हुए युवक प्रेमिका को दुल्हन बनाकर घर ले आया। युवक चुचैला कलां कस्बे के एक मोहल्ले का निवासी बताया जाता है जबकि युवती भी पास के गांव की रहने वाली है।
तीन महीने पहले भी OYO में सामने आया था एक ओर मामला
तीन महीने पहले भी मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के एक OYO में परिजनों ने प्रेमी युगल को धरदबोचा था। हंगामे के बाद युवती के परिजनों ने युवक-युवती के एक बिरादरी से होने के चलते अग्नि को साक्षी मानते हुए वहीं दोनों के फेरे फिरवा दिए थे। लेकिन एक सप्ताह बाद ही प्रेमी ने प्रेमिका से दुल्हन बनी युवती को पत्नी मानने से इंकार कर दिया था।
मामले के निपटारे को लेकर कई बार बिरादरी की पंचायत भी बैठी लेकिन बात नही बन सकी। शुरू में प्रेमिका के संग जीने मरने की कसमें खाने वाला युवक फेरों के दस दिन बाद ही पलट गया। मामला पुलिस तक भी पहुंचा लेकिन अभी तक मसला सुलझ नही सका। युवती अपने पिता के घर पर ही है।
OYO में नाबालिग प्रेमी युगल को ठहरा रहे संचालक
सोमवार को परिजनों द्वारा ओयो में पकड़े प्रेमी युगल नाबालिग बताए जा रहे है। जिससे ओयो संचालकों पर सवालियां निशाने खड़े हो रहे। नियम के तहत बिना आईडी प्रूफ लिए ओयो में किसी को भी रूम नही दिया जाता सकता। नाबालिग के लिए तो कड़े नियम है। ओयो में नाबालिग को संचालक ठहरा नही सकते लेकिन नियमों को आंखें दिखाते हुए ओयो संचालक अवैध रूप से नाबालिग प्रेमी जोड़ों को वहां ठहरा रहे है।