अमरोहा में ब्राह्मण महासभा ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर की कार्रवाई की मांग
CNB News Amroha : सर्व ब्राह्मण महासभा ने सपा नेता स्वामी प्रसाद द्वारा हिंदू धर्मग्रंथ की आलोचना व उस पर प्रतिबंध लगाने के बयान की निंदा करते हुए प्रदेश सरकार से मौर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम नौगांवा सादात को सौंपा।
सर्व ब्राह्मण महासभा अमरोहा के युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन पत्र में कहा है कि मौर्य के हिंदू धर्मग्रंथ की आलोचना करने और उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले बयान से लाखों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। सपा नेता मौर्य का बयान लोगों को जाति के आधार पर बांटने और समाज में असामंजस्य पैदा करने की कोशिश है। साथ ही उनका यह बयान सनातन धर्म के साधु-संतुओं के प्रति अशोभनीय है। जिससे हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। ब्राह्मण सभा उनके इस बयान की कड़ी निंदा करती है।
जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने पुलिस से सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उचित कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान सर्व ब्राह्मण महासभा के युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, संगठन मंत्री मोहित शर्मा, अभिषेक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चंचल शर्मा, रिशु शर्मा आदि मौजूद रहे।