उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
मिथक तोड़ जीते रामायण ‘राम’ अरुण गोविल, मेरठ में बनाया भाजपा का रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश की चर्चित लोकसभा सीट मेरठ का रिजल्ट जारी हो गया है. मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर अरुण गोविल ने सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा को हराया है. बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल ने 10 हजार से अधिक वोटों से सुनीता वर्मा को हराया है.
मेरठ से जीत हासिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अरुण गोविल ने कहा कि यहां की जनता का यहां के वोटर्स का सभी भाई बहनों का धन्यवाद. बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुझ पर भरोसा रखा और मुझे जिम्मेदारी इसके लिए उनका आभार. मेरठ के लिए बहुत कुछ सोचा है, मेरठ का हूं, मेरठ का था और मेरठ का रहुंगा.
मेरठ लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपने तीन बार के मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया था.