अमरोहाउत्तर प्रदेश
Trending

Amroha News : सपा नेता व पूर्व मंत्री जावेद आब्दी के भाई की मुंबई में हार्ट अटैक से मौत

सपा नेता जावेद आब्दी के भाई एहतेशाम आब्दी की मुम्बई में हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बुधवार की शाम तक शव घर पहुंचने की उम्मीद जता रहे है।

CNB News ब्यूरो। अमरोहा जिले में हार्ट अटैक से मौत का सिलसिला थम नही रहा है। जनपद में दो महीने के भीतर करीब 20 से ज्यादा लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बुधवार को

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री जावेद आब्दी के भाई की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पूर्व दर्जा मंत्री के भाई की मौत मुम्बई में हुई। परिजनों ने बताया शव घर लाया जाएगा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री जावेद आब्दी अमरोहा जिले के नौगांवा सादात कस्बे के निवासी है। उनका 40 वर्षीय छोटा भाई एहतेशाम आब्दी मुम्बई में रहता है। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मौत की खबर नौगावां सादात स्थित घर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को घर लाने की तैयारी में जुट गए। वहीं सपा नेता के भाई की मौत की खबर पर समर्थक व पार्टी नेता सहित गणमान्य लोग घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। दूसरी ओर परिजन बुधवार की शाम तक शव घर पहुंचने की उम्मीद जता रहे है।

 

Related Articles

Back to top button