अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

UP News : सहारनपुर में भाई ने भाई के ऊपर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, सामने आया दिल दहलाने वाला Video

UP News : यह पूरा मामला सहारनपुर जनपद के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के तिवाया गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव में 55 वर्षीय रामकुमार और 50 वर्षीय ओम कुमार नामक दो भाई रहते हैं। काफी समय से दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है।

दोनों के बीच में भूमि की विवाद के साथ ही घर के समीप बने दीवार का भी विवाद था। छोटा भाई दीवार का निर्माण करना चाहता था लेकिन बड़ा भाई उसे रोक रहा था। दीवार का निर्माण करने के लिए छोटा भाई एसएसपी से भी मिलकर शिकायत की थी।

ओम कुमार के बेटे अमित कुमार द्वारा बताया गया कि उसके पिता द्वारा दीवार का निर्माण कराया जा रहा था इसी दौरान गुरुवार शाम उसके बड़े पिता रामकुमार खेत से ट्रैक्टर ट्राली लेकर आए। ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करके वह झगड़ा करने लगे। झगड़ा करने के बाद उन्होंने ओम कुमार के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।

  इतना ही नहीं ट्रैक्टर चढ़ाने के बाद रामकुमार ने अपने छोटे भाई को ट्रैक्टर से कुचलने का भी प्रयास किया। यह पूरा मामला समीप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले में घायल ओम कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस बारे में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा बताया गया कि घायल की पत्नी की तारीफ पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button