BSP प्रत्याशी मुजाहिद चौधरी ने दाखिल किया पर्चा, बोले BJP से सीधा मुकाबला
मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन अमरोहा लोकसभा से BSP प्रत्याशी मुजाहिद चौधरी ने कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया
इकरामुद्दीन मलिक की रिपोर्ट-
CNB News Amroha : मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन अमरोहा लोकसभा से BSP प्रत्याशी मुजाहिद चौधरी ने कलेक्ट्रेट में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासन ने कलेक्ट्रेट में कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त किए है। केवल प्रत्याशी व प्रस्तावकों को ही अंदर जाने की अनुमति है।
मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे अमरोहा लोकसभा से BSP प्रत्याशी मुजाहिद चौधरी नामांकन करने पहुंचे। उनके साथ बसपा जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह व फुरकान अहमद व अन्य दो प्रस्तावक के रूप में थे। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने नामांकन कराया था।
नामांकन करने के बाद मुजाहिद चौधरी ने कहा कि उनका सीधा मुकाबला भाजपा से है। क्षेत्र की जनता उनको भारी वोट व समर्थन देकर भाजपा को शिकस्त देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान वह जहां भी जा रहे हर जाति धर्म व वर्ग का उन्हें प्यार मिल रहा है। और लोग साथ जुड़ते जा रहे है। मुजाहिद चौधरी ने किसानों, महंगाई, युवा, विकास, भ्रष्टाचार, शिक्षा आदि के मुद्दों पर चुनाव लड़ने की बात कही है।
अमरोहा में 26 को डाले जाएंगे वोट
अमरोहा लोकसभा में मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रेल को होगा। अमरोहा लोकसभा में पांच विधानसभा शामिल है। इनमें अमरोहा, नौगावां सादात, हसनपुर, धनौरा सुरक्षित व हापुड़ जिले की गढ़ मुक्तेश्वर विधानसभा है। 2019 में गठबंधन के रूप में बसपा से दानिश अली ने भाजपा के कंवर सिंह तंवर को हराकर जीत दर्ज की थी। इस बार दानिश सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी है। जबकि कंवर सिंह तंवर भाजपा से मैदान में है।