उत्तर प्रदेश
Trending

BSP ने अमरोहा से मुजाहिद अली को बनाया प्रत्याशी, फिर लगाया बाहरी पर दांव

भाजपा के बाद अमरोहा से BSP ने भी अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। बसपा ने मुजाहिद अली को अमरोहा लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। वह डासना के रहने वाले है। वर्तमान में उनकी पत्नी वहां से चैयरमेन है।

इकरामुद्दीन मलिक की रिपोर्ट-
CNB News Amroha : BSP ने गुरुवार को अमरोहा लोकसभा सीट से प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी। गाजियाबाद के डासना की चैयरमेन के पति मुजाहिद अली उर्फ बाबू को प्रत्याशी घोषित किया है। वेस्ट यूपी प्रभारी शमशुद्दीन राईनी ने उनके नाम की घोषणा जोया स्थित एक बैंकट हाल में कार्यकर्ताओं के बीच की।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राईनी ने कहा पार्टी सुप्रीमो बहन जी का संदेश लेकर आप लोगो के बीच आया हूं। बहन जी ने मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई को अमरोहा लोकसभा से BSP पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कार्यकर्ताओ से भाईचारा बनाने की अपील करते हुए कहा कि आप भाईचारा बनाकर सर्व समाज को एक साथ लेकर चलें, यही भाईचारा 2024 में भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेगा।उन्होने कार्यकर्ताओं से लोकसभा प्रत्याशी को लड़ाने के लिए जी जान से जुट जाने की अपील की।

ये लोग रहे समीक्षा बैठक में मौजूद
समीक्षा बैठक में नगीना से सांसद ग्रीशचन्द जाटव, जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह, गजरौला चेयरमैन हरपाल सिंह, नवेद अयाज, फुरकान अहमद पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नौगावां सादात, जाफर मलिक, जितेश कुमार, फिरोज मंसूरी, मुमताज मलिक, फरहान खान, रामौतार सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष, कामिल पाशा,अजब सिंह, केपी सिंह सिंघानिया, नौशाद चौधरी, देवेंद्र पाल सिंह, फुरकान सैफी आदि रहे।

गाजियाबाद जिले के निवासी है मुजाहिद
अमरोहा सीट से BSP प्रत्याशी बनाए गए मुजाहिद हुसैन गाजियाबाद के डासना के रहने वाले है। वर्तमान में उनकी पत्नी बसपा से डासना से नगर पंचायत की चैयरपर्सन है। हालांकि मुजाहिद हुसैन का नाम अमरोहा के लोगों के लिए भले ही चौकाने वाला हो सकता लेकिन वह पुराने बसपाई बताए जाते है। पार्टी ने उन पर विश्वास जताते हुए अमरोहा से प्रत्याशी बनाया है।

टिकट होने पर फूंका पुतला
गुरुवार को कुछ लोगों ने मुजाहिद हुसैन को बाहरी बताते हुए उनका पुतला फूंका। और विरोध जताया। साथ ही उन्होंने डा. मेराजुद्दीन को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की। यह अलग बात है कि जिनको वह प्रत्याशी बनाने की मांग कर रहे है वह भी अमरोहा के निवासी नही है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button