अमरोहाउत्तर प्रदेश

वेकेंटश्वरा यूनिवर्सिटी के 88 छात्रों का हुआ कैम्पस प्लेसमेंट, जॉब लेटर पाकर खिले चेहरे

इकरामुद्दीन मलिक की रिपोर्ट –

CNB News Amroha :गजरौला में राष्ट्रीयराजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में देश की प्रतिष्ठित ऑटोमोबाईल कम्पनी जे.एफ. रैने लिमिटेड द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट-2024 का आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के गजरौला एवं मेरठ परिसर के 400 से अधिक छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया।

तीन राउंड के कठिन साक्षात्कार के बाद कम्पनी ने 88 छात्र-छात्राओ को जॉब के लिए चयनित कर संस्थान प्रबन्धन के साथ मिलकर उनको ऑफर लेटर प्रदान किए। वेंक्टेश्वरा समूह संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी एवं संस्थापक अध्यक्ष के प्रधान सलाहकार प्रो. वीपीएस अरोड़ा ने चयनित छात्र-छात्राओ को शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं कौशल विकास के द्वारा वेंक्टेश्वरा के छात्र-छात्राऐ देश-विदेश में सफलता का परचम लहरा रहे है। हम अपने यहां अध्यनरत् छात्र-छात्राओ को शानदार, सुरक्षित एवं स्थायी कैरियर देने के लिए दृढसंकल्पित है।

वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के डा. सीवी रमन सभागार में ’’कैम्पस प्लेसमेंट ड्राईव-2024’’ का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, प्रधान सलाहकार डा. वीपीएस अरोड़ा, कुलपति डा. एके शुक्ला, जेएफ रैने लिमिटेड के एचआर प्रबंधक प्रताप सिंह, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट निदेशक डा. लक्ष्मण सिंह रावत आदि ने सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डेय, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. दिव्या गिरधर, इंजीनियरिंग डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. अनिल जयसवाल, सलाहकार आर.एस. शर्मा, मारूफ चौधरी, मेरठ परिसर से डा. प्रताप सिंह, अरूण गोस्वामी, एस.एस. बघेल, डॉ. विवेक सचान, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

खास बातें

  • श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय और वीजीआई मेरठ के डिप्लोमा इंजीनियरिंग और बीटेक (ऑटोमोबाइल/ मैकेनिकल) में 88 छात्र-छात्राओं का सिडकुल जे.एफ रैने लिमिटेड में चयन पाया।
  • चयनित छात्र-छात्राओं को कंपनी के प्रबंधक एचआर प्रताप सिंह ने ऑफर लैटर प्रदान किया।
  • एक शैक्षणिक वर्ष में 1600 से अधिक छात्र-छात्राओं को रोजगार मिला।
  • डा. सुधीर गिरि ने इंजीनियरिंग को एक यूनिवर्सल फील्ड बताया और स्किल्ड युवाओं के लिए देश और विदेश में नौकरियों के लाखों अवसरों की बात की।

Related Articles

Back to top button