उत्तर प्रदेशराज्य
प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर कार और रोडवेज बस की टक्कर, हादसे में मासूम समेत तीन की मौत
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां क्षेत्र में मंगलवार रात रोडवेज बस की चपेट में आने से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि रात लगभग 8 बजे प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर फूलमती चौराहे के पास बेकाबू कार और परिवहन निगम की बस मे सीधी टक्कर हो जाने से कार पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को प्रयाग राज रेफर कर दिया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंडा अजीत सिंह ने बताया कि मृतकों में कार चालक अनुज गोस्वामी व उसके परिवार की एक महिला और एक बच्ची शामिल हैं। घायलों में परिवार की दो महिला है। उन्होंने बताया कि अन्य मृतकों और घायलों के नाम की जांच की जा रही है , सभी मृतक और घायल एक ही परिवार के हैं और राम बाग कालोनी जनपद प्रयाग राज के निवासी है। (रोडवेज)