अतीक, मुख्तार और शहाबुद्दीन की मौत को कुर्बानी बताने पर सपा प्रत्याशी पर केस दर्ज
नुक्कड़ सभा में दिया बयान, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज किया केस। अपराधियों को नायक की तरह पेश करने और बिना अनुमति सभा करने का आरोप।
CNB News Sambhal : यूपी के संभल में पूर्व सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क के पोते, विधायक व संभल से सपा के लोकसभा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और शहाबुद्दीन की मौत को कुर्बानी करार दिया है। कहा, इनकी कुर्बानी को मत भूलना, भाजपा का सफाया करना है। नुक्कड़ सभा मे दिए बयान का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ अपराधियों को नायक की तरह पेश करने और बिना अनुमति सभा करने के आरोप में मुकदमा कायम कर लिया है।
संभल में तीसरे फेज में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। यहां समाजवादी पार्टी ने दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पोते व मौजूदा विधायक जियाउर्रहमान बर्क को प्रत्याशी बनाया है। बताया जाता है कि रविवार को उन्होंने संभल के चमन सराय में एक चुनावी नुक्कड़ सभा की थी। जिसमें उन्होंने कहा था भाजपा सरकार मुसलमानों पर लगातार जुल्म कर रही है। आजम खां को परिवार सहित जेल में डाल दिया। सरकार हमें बुलडोजर से डरा रही है लेकिन हम डरने वाले नही है। हम केवल अल्लाह से डरते है।
सपा प्रत्याशी के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफएसटी प्रभारी हरिशंकर प्रसाद की तहरीर पर जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिना परमिशन सभा करने व अपराधियों को नायक की तरह पेश करने व समाज मे माहौल बिगाड़ने सहित सम्बंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया गया।
वहीं जियाउर्रहमान बर्क का कहना है कि नुक्कड़ सभा की अनुमति ली गई थी। मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद व शहाबुद्दीन का सभा में नाम लिया था। ये विधायक और सांसद रहे है। नाम लेना कौन सा गुनाह है। सदन में भी तो जनप्रतिनिधियों को खिराजे अकीदत पेश की जाती है। उन्हें नायक की तरह पेश नही किया। अगर नुक्कड़ सभा मे नाम ले लिया तो इसमें माहौल खराब होने जैसा किया है। पुलिस ने गलत तरीके से मुकदमा दर्ज किया है।