खेलमनोरंजन

ट्रॉफी ले साथ दिल्ली पहुंचे चैंपियन, एयरपोर्ट टीम इंडिया का ग्रैंड वेलकम

नई दिल्ली: 29 जून को भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर 17 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम बारबाडोस में ही फंस गई। इसकी वजह थी खराब मौसम और तूफान। टीम इंडिया अपने होटल में रही। बारबाडोस में एक-दो दिन के लिए सब बंद हो गया था। फ्लाइट्स भी केंसिल हो गई थी। ऐसे में रोहित सेना वहीं फंस गई। हालांकि बुधवार को टीम इंडिया वहां से दिल्ली के लिए रवाना हुई और अब वह आखिरकार दिल्ली में लैंड कर गए हैं।

दिल्ली में लैंड हुई भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार (4 जुलाई) सुबह 6 बजकर 30 मिनट के आसपास दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट एयरपोर्ट पर लैंड हुए। फैंस ने उन्हें चारों तरफ से घेरा हुआ था। हर कोई वर्ल्ड कप विनिंग टीम का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। बता दें कि 11 साल बाद टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है।

टीम इंडिया को दी जाएगी कड़ी सुरक्षा

पुलिस ने एयरपोर्ट और उस होटल (आईटीसी मौर्य) में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है जहां टीम इंडिया मुंबई रवाना होने से पहले ठहरने वाली है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे से लेकर आईटीसी मौर्य होटल तक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस ने टीम के लिए हवाई अड्डे से सशस्त्र पुलिसकर्मियों के साथ एस्कॉर्ट वाहन उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। बता दें कि भारतीय टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेगी। टीम के लगभग चार बजे मुंबई रवाना होने की संभावना है। मुंबई में टीम खुली बस में रोड शो में भाग लेगी और उसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

रोहित शर्मा-विराट कोहली और जडेजा ने लिया संन्याय

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने के साथ-साथ रविंद्र जडेजा ने भी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। तीनों स्टार खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस बात का ऐलान किया।

Related Articles

Back to top button