अमरोहाउत्तर प्रदेश
Trending

चुचैला कलां में दस दिन से ठप पेयजल टंकी, पानी को तरसे बाशिंदे, सीएम से शिकायत

मामूली कमी के चलते शुद्ध पेयजल को तरस रही चुचैला कलां की 30 हजार की आबादी। आंख मूंदे हुए जिम्मेदार, ग्रामीणों की शिकायत का भी कोई असर नही। दस दिन से ठप पड़ी पेयजल टंकी, पानी की बूंद-बूंद को तरसे ग्रामीण।

Chuchaila Kalan News : कस्बे में करोड़ों की लागत से बनी पेयजल टंकी पिछले दस दिन दिनों से मामूली फाल्ट के चलते ठप पड़ी है, जिसके चलते बाशिंदे शुद्ध पेयजल को तरस रहे है। शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अंजान बने हुए है। ग्राम पंचायत सदस्य महशर जहां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर शीघ्र पेयजलापूर्ति सुचारू कराने की मांग की हैं।

मंडी धनौरा विकास खंड के गांव चुचैला कलां में जल निगम द्वारा पेयजल टंकी का निर्माण कराया गया है। मौजूदा समय में पेयजल टंकी का रख-रखाव ग्राम प्रधान के अधीन है। टंकी की देखभाल को एक ऑपरेटर की भी तैनाती की गई है।

बताया जाता है कि पिछले दस दिनों से केबिल में मामूली फाल्ट के चलते पेयजलापूर्ति ठप है। बाशिंदे शुद्ध पेयजल को लेकर तरस रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि पेयजलापूर्ति सुचारू कराने को लेकर वें कई बार जिम्मेदारों को आगाह कर चुके है लेकिन उनके कान पर जूं तक नही रेंग रही। गर्मी का मौसम शुरू होने से ग्रामीणों के सामने पेयजल को लेकर दिन-ब-दिन परेशानी बढ़ती जा रही है।

ग्राम पंचायत सदस्य व पंचायत निर्माण समिति की मेंबर महशर जहां पत्नी रिफाकत अली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस सम्बंध में शिकायत पत्र भेजकर शीघ्र ही पेयजलापूर्ति सुचारू कराने की मांग की है। दूसरी और महशर जहां ने आरोप लगाया है कि प्रधान की उदासीनता के चलते ही मामूली फाल्ट की वजह से पेयजलापूर्ति दस दिनों से ठप पड़ी है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को परेशानी के रूप में भुगतान पड़ रहा है।

 

 

Related Articles

Back to top button