चुचैला कलां में बंदरों के हमले में छत से गिरकर ग्रामीण की मौत, परिवार में मचा कोहराम
मकान की छत पर चढ़े बंदरो को भगाने चढ़े थे धर्मवीर सागर। घेरकर बंदरों ने हमला बोला तो बचने को दौड़ते हुए छत से नीचे गिरने से गई जान। परिवार में कोहराम
CNB News : बंदरो को भगाने के लिए मकान की छत पर चढ़े ग्रामीण की बंदरो द्वारा किए गए हमले में नीचे गिरकर मौत हो गई। परिजन घायल अवस्था में ग्रामीण को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
घटना मंडी धनौरा थाना इलाके के कस्बा चुचैला कलां के मोहल्ला मदरसा नासिर उल उलूम के पास की है। यहां रहने वाले धर्मवीर सागर 50 वर्ष गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे घर की छत पर बंदरो को भगाने के लिए चढ़े थे लेकिन बंदरो ने उनको घेर लिया। बंदरो से बचने के लिए जब वह दौड़े तो पैर फिसलने से मकान की छत से नीचे गिरकर गए। सिर में गंभीर चोटें आई। आनन फानन में परिजन घायल अवस्था में धनौरा स्थित अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। बच्चों व पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने की बंदरो को पकड़वाने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि कस्बे में बंदरों का बुरी तरह आंतक है। आए दिन बंदर लोगों पर हमलावर रहते है। कई लोगों पर हमला कर घायल भी कर चुके है। बंदरो के डर से लोग अकेले छत पर चढ़ते हुए भयभीत होते है। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से बंदरो को पकड़वाने की मांग की है।