अमरोहाउत्तर प्रदेश
Trending

चुचैला कलां में बाइक व जुगाड़ की टक्कर में ग्रामीण की मौत

चुचैला में बास्टा रोड पर हुआ सड़क हादसा पुलिस ने पंचनामा भरकर पीएम को भेजा शव

चुचैला कलां। कस्बे में बास्टा रोड पर हुए सड़क हादसे में बाइक व जुगाड़ की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को सीएचसी में रखवाया।

हादसा देरशाम करीब 8 बजे चुचैला – बास्टा
रोड पर शराब हट्टी के निकट हुआ। कस्बे के मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी नफीस 46 वर्ष पुत्र मलखान खां डीसीएम चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। शुक्रवार की देरशाम वह बाइक से बास्टा जा रहा था, जैसे ही बाइक शराब हट्टी के निकट पहुंची सामने से आ रहे बिना लाइट जुगाड़ू ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में नफीस की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा के बाद चालक जुगाड़ सहित फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, शव को कब्जे में लेकर सीएचसी ले आई। पुलिस ने मृतक के बेटे अनस की ओर से जुगाड़ चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Related Articles

Back to top button