अमरोहाउत्तर प्रदेशताजा ख़बरें
Trending

चुचैला कलां में घर से नाराज होकर निकला किशोर लापता, नहर के पुल पर खड़ी मिली साईकिल

परिजनों को फोन कर दी नहर में कूदने की सूचना और बंद हो गया फोन। किशोर की तलाश में निकले परिजनों को राम गंगा पोषक नहर के दिसौरा पुल पर खड़ी मिली किशोर की साइकिल। परिजन किशोर की तलाश में जुटे है। अंदेशे के तहत गोताखोरों को भी बुलाया गया है।

लापता किशोर राशिद सैफी

Chuchaila Kalan News : घर से नाराज होकर निकला युवक कई घंटे के बाद भी वापस नही लौटा। बेचैन परिजनों ने किशोर की तलाश शुरू की तो घर से दो किमी दूर नहर के पुल के किनारे साईकिल खड़ी मिली। परिजन किशोर की तलाश में जुटे है लेकिन कुछ पता नही चल सका। नहर किनारे साईकिल मिलने से परिजनों में बैचेनी बढ़ गई है।

किशोर चुचैला कलां के मोहल्ला मुट्टन नगर निवासी 16 वर्षीय राशिद पुत्र के 16 8 इब्ने हसन सैफी है। किशोर क्षेत्र के गांधी इंटर कालेज में कक्षा-9 में पढ़ता है। बताया जाता है कि सोमवार को किसी बात को लेकर किशोर की नाराजगी हो गई। नाराजगी के बाद किशोर साईकिल लेकर घर से निकल आया। कुछ देर बाद परिजनों को फोन कर नहर में कूद कर जान देने की बात कही और फोन काट दिया। परिजनों ने दोबारा नम्बर लगाया तो फोन बंद आया। घबरा परिजन दौड़े दौड़े नहर पर पहुंचे काफी तलाशने के बाद परिजनों को उसकी साईकिल लेकर घर से दो किमी दूर दिसौरा नहर के पुल पर मिली। लेकिन उसका कहीं कोई अता- पता नही था। परिजनों ने आसपास ही तलाश तेज की लेकिन कोई सुराग नही मिला। युवक की लापता होने की सूचना पर ग्रामीणों की भी मौके पर भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों संग परिजन युवक की तलाश में जुटे है।

 

 

Related Articles

Back to top button