अमरोहा
Trending

रसूलपुर में चुचैला के टेलर की मौत परिवार में कोहराम, तीन घंटे जाम रहा हाइवे

मुआवजा की मांग को लेकर परिजनों ने तीन घंटे तक स्टेट हाइवे जाम रखा और जमकर हंगामा काटा। पुलिस अफसरों के समझाने पर परिजन शांत हुए। ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर शव पीएम को भेजा।

Amroha News : गुरुवार को दीपावली पर गजरौला चांदपुर रोड पर रसूलपुर पुलिस चौकी के निकट हुए सड़क हादसे में टेलर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि साथी घायल हो गया। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मुआवजा की मांग को लेकर परिजनों ने तीन घंटे तक स्टेट हाइवे जाम रखा और जमकर हंगामा काटा। पुलिस अफसरों के समझाने पर परिजन शांत हुए। ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर शव पीएम को भेजा।

हादसा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ। चुचैला कलां के मोहल्ला आज़ाद नगर निवासी खेमचंद 36 वर्ष पुत्र फूल सिंह कपड़े सिलने का काम करता था। गुरुवार को वह बाइक से रसूलपुर गांव आया था। वहां से रसूलपुर निवासी साथी मनोज पुत्र ऋषिपाल को साथ लेकर चांदपुर जा रहा था। गांव के सामने ही चांदपुर दिशा से आए ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में खेमचंद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथी मनोज घायल हो गया। मनोज को परिजनों ने निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया।

वहीं हादसे की खबर खेमचन्द के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन वहां पहुंचे। हादसे को लेकर गुस्साए लोगों ने परिजनों संग स्टेट हाइवे जाम कर दिया। महिलाएं सड़क पर बैठ गई। परिजनों की मांग थी कि था पीड़ित के स्वजनों को प्रशासन की ओर से मुआवजा दिया जाए। जिसको लेकर तीन घंटे तक स्टेट हाइवे पर जाम लगा रहा। बामुश्किल समझाने पर परिजन माने और जाम खोला। थाना प्रभारी वरुण कुमार ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

बच्चों के सिर से छिना पिता का साया
सड़क हादसे में टेलर की मौत से बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया। मृतक के पांच बच्चे है जिनमें चार लड़की और एक लड़का है। सबसे बड़ी 11 वर्ष की पुत्री है। जबकि पुत्र चौथे नम्बर का है। पिता की हादसे में मौत से परिवार की आजीविका को लेकर संकट खड़ा हो गया। पिता ही परिवार की आजीविका का एक मात्र जरिया था। पिता की मौत से मासूम बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं पत्नी भी बदहवास है।

हादसे ने छीन ली परिवार की खुशियां
सड़क हादसे में खेमचंद की मौत से परिवार की दीपावली की खुशियां काफूर हो गई। पत्नी व बच्चों का रो रोककर बुरा हाल है। हादसे से परिवार के मुखिया की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

 

Related Articles

Back to top button