उत्तराखंडराज्य

सीएम ने किया स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ, क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ का भी फ्लैग ऑफ

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देशभर में स्वच्छता ही सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को परेड ग्राउंड में ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम धामी ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने वहां मौजूद सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और ‘एक पेड़ मां’ के नाम अभियान के तहत परेड मैदान परिसर में वृक्षारोपण भी किया.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की स्वच्छता के प्रति सजगता, निष्ठा और नेतृत्व सभी को प्रेरित करता है. पीएम के जन्मदिवस के मौके पर स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत कर रहे हैं. ऐसे में ये स्वच्छता पखवाड़ा दो अक्टूबर गांधी जयंती पर संपन्न होगा. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वच्छ भारत का मिशन की शुरुआत हुई थी, जिसके चलते देशभर की जनता में स्वच्छता का भाव उत्पन्न हुआ.

सीएम धामी ने कहा कि पिछले 10 सालों के भीतर देशभर में करोड़ों शौचालय का निर्माण किया गया. कचरा प्रबंधन के लिए जरूरी सुविधाओं का विकास करने के साथ ही स्वच्छता को लेकर आम लोगों को जागरूक किया गया. उत्तराखंड को डाला 2017 में देश का चौथा ओडीएफ राज्य बन गया था. राज्य में अभी तक करीब 5 लाख 37 हजार से अधिक शौचालय विहीन परिवारों के लिए शौचालयों का निर्माण किया गया है. साथ ही 2600 से भी अधिक स्वच्छता कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है. 9000 से अधिक गांव में ठोस और तरल कचरा प्रबंधन का कार्य पूरा किया गया है. 77 विकासखंडों में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की यूनिट स्थापित कर ली गई हैं.

ऐसे में सरकार का लक्ष्य है कि मार्च 2025 तक राज्य के सभी गांवों में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता को लेकर शासन-प्रशासन के स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. लेकिन ये प्रयास तभी सफल होगा, जब इसमें जनता की भागीदारी होगी. लिहाजा, सभी को अपने स्तर से गांव, शहर, मोहल्ले को स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास करना होगा. साथ ही इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा. वहीं, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जिस दिन से हमारे स्वभाव में स्वच्छता आ जाएगी, तो उस दिन से प्रदेश भी स्वच्छ हो जाएगा. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आज प्रदेशभर में एक हजार से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button